विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2022

नवरात्रि में भारतीय रेलवे में कर रहे हैं सफर तो व्रत वाली थाली का उठाएं आनंद, यहां जानिए मेन्यू

IRCTC : आईआरसीटीसी स्पेशल व्रत थाली उपलब्ध करा रहा है. यह सुविधा 400 अधिक स्टेशनों पर दी जा रही है. रेल यात्रा के दौरान आप व्रत स्पेशल थाली 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं.

नवरात्रि में भारतीय रेलवे में कर रहे हैं सफर तो व्रत वाली थाली का उठाएं आनंद, यहां जानिए मेन्यू
irctc.co.in पर विजिट करके या फिर रेलवे द्वारा जारी 1323 पर कॉल करके भी ऑर्डर कर सकते हैं.

IRCTC vrat thali : नवरात्रि में मां के भक्तों के लिए भारतीय रेलवे नें स्पेशल इंतजाम किया है. जो लोग उपवास के दौरान सफर कर रहे हैं उनको फलहारी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आईआरसीटीसी (IRCTC) स्पेशल व्रत थाली उपलब्ध करा रहा है. यह सुविधा 400 अधिक स्टेशनों पर दी जा रही है. रेल यात्रा के दौरान आप व्रत स्पेशल थाली 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं, इसके अलावा irctc.co.in पर विजिट करके या फिर रेलवे द्वारा जारी 1323 पर कॉल करके भी ऑर्डर कर सकते हैं.

यह जानकारी रेलवे ने नवरात्रि शुरू होने के एक दिन पहले यानी 25 सितंबर को अपने ट्वीटर हैंडल पर दी थी. रेलवे की इस स्पेशल थाली को लेकर यात्रियों का अब तक ठीक ठाक रिस्पॉस मिल रहा है लोग इस स्पेशल थाली को अपने ट्वीटर पर साझा कर रहे हैं.

व्रत थाली का मेन्यू 

सिंघाड़ा आलू पराठा (3 पीस) 199 रुपये, साबूदाना खिचड़ी  और मलाई कोफ्ता करी मिनी थाली 289 रुपये, मलाई कोफ्ता (500 ग्राम) 450 रुपये, पनीर मखमली (500 ग्राम) 399 रुपये, सीताफल खीर (500 ग्राम)  459 रुपये, सीताफल खीर (100 ग्राम) 99 रुपये, आलू चाप (5 पीस), इमली चटनी  और दही 229 रुपये, साबूदाना खिचड़ी, दही 229 रुपये, साबूदाना आलू पराठा, दही 229 रुपये, साबूदाना पराठा, दही 229 रुपये  में उपलब्ध है.

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के द्वारा शुरू की गई यात्रियों के लिए इस सुविधा की सराहना करते हुए भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर पर  नवरात्रि स्पेशल थाली की फोटो साझा की है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ऐश्वर्या राय बच्चन एयरपोर्ट ब्लैक ड्रेस में आईं नज़र, लगी बेहद खूबसूरत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com