Hair oil in summers : गर्मियों में पसीने, तेज धूप और प्रदूषण की वजह से बालों के झड़ने और टूटने की समस्या और बढ़ जाती है. जिससे महिलाएं और लड़कियां बहुत परेशान रहती हैं और इसके लिए तरह-तरह के उपाय भी करती हैं, फिर भी बालों की सेहत नहीं सुधरती है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे हेयर ऑयल (Hair oil) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके मसाज देने से आपके बालों की ग्रोथ (Hair oil for growth) तो अच्छी होगी साथ ही उनमें चमक और वॉल्यूम भी आएगा.
गर्मियों में इन हेयर ऑयल का करें इस्तेमाल | Hair oil in summers
बादाम तेल | Almond oilबादाम तेल में मौजूद विटामिन ई झड़ते बालों को रोकने का काम करते हैं. साथ ही ये पतले बालों में नेचुरल वॉल्यूम लाने में भी सहायक होते हैं. इसके अलावा यह बालों में जमी गंदगी को भी साफ करने का काम करते हैं.
जोजोबा तेल | Jojoba oilयह रूखे बालों में नमी लाने का काम करते हैं. साथ ही ये खराब हो गए बालों को रिपेयर करने का काम करते हैं. यह बालों की कंडीशनिंग बहुत अच्छे से करते हैं.
नारियल तेल | Coconut oilयह तेल हर तरह के बालों की परेशानियों से निजात दिलाने में सहायक है. यह बालों का झड़ना, टूटना, रूखेपन आदि से निजात दिलाता है. यह रूसी की भी समस्या से निजात दिलाता है.
ऑलिव ऑयल | Olive oilयह तेल सेंसिटिव बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. यह बालों का कंडीशनिंग करने में बहुत सहायक है. इसके एंटी फॉर्मूला स्कैल्प को हेल्दी रखने का काम करते हैं.
एवोकाडो तेल | Avocado oilइस तेल से सिर में मसाज देने से बाल बाउंसी होते हैं, साथ ही घने भी होते है. ये खराब हो गए बालों को रिपेयर करने में बहुत मदद करते हैं. इसमें पाए जाने वाले विटामिन ए, बी, डी बाल के लिए बहुत हेल्दी होते हैं.
अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
IIFA रॉक्स: नोरा फतेही का ग्रीन कार्पेट पर जलवा, पैपराजी को दिए पोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं