ऐसे लगाएंगी सनस्क्रीन तो कभी नहीं होगा सनबर्न, यहां जानें अप्लाई करने का सही तरीका

Beauty tips: गर्मी के मौसम में धूप से बचने के लिए हम सनस्क्रीन लगा तो लेते हैं, लेकिन क्या ये आपको पूरी तरह से हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचा पाती हैं, जानिए इस आर्टिकल में.

ऐसे लगाएंगी सनस्क्रीन तो कभी नहीं होगा सनबर्न, यहां जानें अप्लाई करने का सही तरीका

फेस पर Sunscreen का असर 2-3 घंटे ही रहता है.

खास बातें

  • सनस्क्रीन न लगाने से पिगमेंटेशन की होती है परेशानी.
  • 2-3 घंटे बाद सनस्क्रीन का असर हो जाता है कम.
  • धूप में फेस कवर करके ही निकलें.

Sunscreen: इस समय लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं कूलर एसी से निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. सड़के दोहपर में तो सुनसान नजर आने लगी हैं, बाजार में लोग दिखाए नहीं देते हैं, अगर बाहर जा भी रहे हैं तो फुल प्रोटक्शन के साथ. चेहरे को स्कार्फ से और हाथों को गलव्स से ढककर ही निकल रहे हैं. इसके अलावा सनबर्न (sunburn) से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी इस मौसम खूब किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने का अगर सही तरीका आपको नहीं पता हो तो इसको लगाने का कोई फायदे नहीं होता है. तो चलिए जानते हैं सनस्क्रीन (Sunscreen apply) कैसे लगाएं की सूर्य की किरणें हमारी त्वचा को नुकसान न पहुंचा पाएं. 

ऐसे लगाएं सनस्क्रीन | Right way to apply sunscreen 

  • आपको पता है सनस्क्रीन लगाने के 2-3 घंटे बाद उसका असर खत्म हो जाता है. इसका मतलब यह हुआ कि सनस्क्रीन (sunscreen) लगाने के बावजूद हमारी त्वचा धूप के संपर्क में आ सकती है. इसलिए दो तीन घंटे बाद दोबारा से चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं नहीं तो, चेहरे पर पिंपल और जलन की समस्या शुरू हो सकती है.
  • ये तो बात हो गई सनस्क्रीन लगाने के तरीके के बारे में अब बात करते हैं कि धूप और गर्मी से चेहरे को और क्या नुकसान पहुंचता है. चिलचिलाती गर्मी से हमारे चेहरे पर झुर्रियां, पिगमेंटेशन, एक्ने और फाइन लाइन नजर आने लगती है. ऐसे में लोग अमूमन देसी नुस्खे और क्रीम लगाने लगते हैं बिना किसी चिकित्सीय सलाह के जो कि गलत है. जब भी आपको कोई स्किन संबंधित परेशानी हो तो पहले डॉक्टर से संपर्क करें कोई भी उपाय करने से पहले. 
  • वहीं, गर्म हवाओं और धूप से हमारे बाल की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. इससे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में धूप में निकलते वक्त उन्हें कपड़े से कवर कर लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शिल्‍पा शेट्टी और शमिता शेट्टी मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्‍पॉट 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com