विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

IAS अभिषेक सिंह जब Lakme Fashion Week में पहुंचे, तो हर किसी ने पूछा ये आईएएस है या मॉडल

Lakme Fashion Week: दिल्ली के आईएएस अफसर अभिषेक सिंह के लैक्मे फैशन वीक में वायरल हुए इस लुक की सभी तारीफ कर रहे हैं. आपको भी यकीन नहीं होगा कि ये एक्टर और आईएएस दोनों हैं.

IAS अभिषेक सिंह जब Lakme Fashion Week में पहुंचे, तो हर किसी ने पूछा ये आईएएस है या मॉडल
IAS Abhishek Singh किसी मॉडल से कम नहीं दिखते.

Celebrity Fashion: फिल्म 'चार पंद्रह' से एक्टिंग डेब्यु कर चुके आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) अब लैक्मे फैशन वीक में भी सभी की नजरें अपनी तरफ खींचते नजर आ रहे हैं. दिल्ली में कार्यरत आईएएस अभिषेक सिंह एफडीसीआई X लैक्मे फैशन वीक ( FDCI X Lakme Fashion Week) में अपने दोस्त और सेलेब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) से मिलने पहुंचे थे और उनकी सभी से मिलने-जुलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगीं. 

वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' में अभिषेक आईएएस अफसर के किरदार में दिखे थे जिसके बाद उन्हें और भी कई ऑफर मिलने लगे. अभिषेक कई म्यूजिक वीडियोज में काम करते भी नजर आ चुके हैं. बादशाह, जुबिन नौटियाल और बी पराक जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. अभिषेक का म्यूजिक वीडियो 'दिल तोड़ के' भी काफी चर्चा में रहा था. वहीं, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अभिषेक के अच्छे दोस्त हैं जिनके साथ वे अक्सर नजर आते हैं. 


अभिषेक चाहे एक्टिंग में हाथ आजमाएं या म्यूजिक वीडियो में नजर आएं, अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी वे लोगों की मदद करने को मानते हैं. अभिषेक की पर्सनैलिटी की बात की जाए तो उन्हें लोग ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी बेहद पसंद करते हैं. ये भी एक कारण है कि इंस्टाग्राम पर अभिषेक (Abhishek Singh) के तकरीबन 24 लाख फॉलोअर्स हैं.

अभिषेक अपनी स्टाइलिश फोटोज भी इंस्टाग्राम पर खूब पोस्ट करते हैं. उनका मानना है कि जबतक आप आने कंफर्ट जोन से नहीं निकलेंगे तब तक आपका विकास भी नहीं हो सकेगा. 


अपनी पहली फिल्म की रिलीज के बाद आईएएस अभिषेक ने एनडीटीवी से खात बातचीत की थी. फिल्मों में आने के बारे में कैसे सोचा, इस सवाल पर अभिषेक ने जवाब दिया था, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी एक्टिंग करूंगा. जब एक मौका सामने आया तो सोचा कि आगे बढ़कर देखते हैं कैसा अनुभव रहता है. हर क्षेत्र में कुछ न कुछ नया सीखने को जरूर मिलता है. मुझे लगा एक्टिंग के क्षेत्र में भी कुछ नया और रोमांचक सीखने को जरूर मिलेगा, यही सोचकर आगे कदम बढ़ा दिए." 

"संभालो": फोटो लेने के चक्‍कर में गिरा पैपराजी तो बोलीं करीना कपूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com