विज्ञापन
Story ProgressBack

कॉटन के कपड़े छोड़ रहे हैं रंग, तो जानिए उन्हें पक्का करने की तरकीब, ये हैक्स आएंगे काम

Washing Cotton Clothes: नए कॉटन के कपड़ों से कई बार वॉश करने के बाद भी रंग निकलता रहता है. इसके कारण जल्द ही नए कपड़े भी पुराने दिखने लगते हैं. ऐसे में कुछ टिप्स आपके काम आएंगे.

Read Time: 3 mins
कॉटन के कपड़े छोड़ रहे हैं रंग, तो जानिए उन्हें पक्का करने की तरकीब, ये हैक्स आएंगे काम
Cotton Clothes: इस तरह सूती कपड़े कर सकते हैं साफ.

Clothing Hacks: गर्मियों में अक्सर लोग कॉटन के कपड़े (Cotton Clothes) पहनना पसंद करते हैं. कॉटन के कपड़े न सिर्फ पसीने सोखते हैं बल्कि शरीर को ठंडा भी रखते हैं. लेकिन, कॉटन के कपड़ों के साथ आने वाली एक आम समस्या है इनके रंग का निकलना. खासतौर पर नए कॉटन के कपड़ों से कई बार वॉश करने के बाद भी रंग निकलता रहता है. इसके कारण जल्द ही नए कपड़े भी पुराने दिखने लगते हैं. लेकिन, अब हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपके कपड़ों का रंग कभी नहीं निकलेगा.

पीले पड़े गए दांतों को सफेद मोतियों सा चमका देगी रसोई की यह चीज, 2 दिनों में ही दांत दिखने लगेंगे साफ 

सूती कपड़ों का रंग कैसे पक्का रखें

इसके लिए नमक के घोल को बनाने के लिए आधी बाल्टी ठंडा पानी लें. इस पानी में 50-60 ग्राम फिटकरी को मिलाएं. पानी में अब दो बड़े चम्मच तक नमक डालें. इसके बाद कपड़ों को फैलाते हुए पानी में डाल दें. याद रहे इन कपड़ों को अन्‍य कपड़ों के साथ नहीं धोना है. कपड़ों को इस पानी के मिश्रण में कम से कम 2 घंटे के लिए रहने दें. इसके बाद नमक के पानी (Salt Water) से इन कपड़ों को निकालकर साफ पानी में अच्छी तरह से धो लें, ताकि नमक और फिटकरी कपड़ों से निकल जाए.

इस तेल से बालों की सफेदी हो सकती है दूर, बस मेथी के साथ मिलाकर करनी होगी बालों की मालिश 

नमक और फिटकरी के पानी से कॉटन के कपड़ों को धो लेने के बाद विनेगर के पानी का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से कपड़ों का कलर फिर दोबारा से नहीं निकलेगा. विनेगर वाले पानी में कम से कम आधे घंटे के लिए कपड़ों को भिगोकर रखें. इन कपड़ों भूलकर भी धूप में न सुखाएं, ऐसा करने से कपड़े फेड हो जाएंगे. इन कपड़ों को छांव में सूखने के लिए डालें.

अक्सर देखा जाता है कि बार बार कपड़ों को धोने के बावजूद भी उनमें से रंगों का निकलना बंद नहीं होता. इसके चलते कपड़ों का रंग फेड हो जाता है. इन पुराने दिखने वाले कपड़ों को फेंकने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता है. इससे बचने के लिए आप कपड़े धोते समय पानी में फैब्रिक डाई (Fabric Dye) मिला सकते हैं. इन ट्रिक्स के जरिए आपके कपड़े लंबे समय तक नए बने रहेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अब तक दूध से बनी दही खाते रहे हैं तो आज से कर दें बंद, बनाएं बादाम और नारियल से बनी Curd, फायदे हैं अनगिनत
कॉटन के कपड़े छोड़ रहे हैं रंग, तो जानिए उन्हें पक्का करने की तरकीब, ये हैक्स आएंगे काम
योगा एक्सपर्ट ने पीरियड पेन से राहत पाने के लिए बताया आसन, सभी लड़कियां जरूर करें फॉलो
Next Article
योगा एक्सपर्ट ने पीरियड पेन से राहत पाने के लिए बताया आसन, सभी लड़कियां जरूर करें फॉलो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com