विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2024

इस तेल से बालों की सफेदी हो सकती है दूर, बस मेथी के साथ मिलाकर करनी होगी बालों की मालिश 

Coconut Oil For White Hair: सफेद बालों पर डाई लगा लगाकर थक गए हैं तो अब इस एक घरेलू नुस्खे को आजमाकर देख लीजिए. यहां जानिए उस तेल के बारे में जिसका इस्तेमाल बालों को जड़ों से काला करने में असरदार होता है. 

इस तेल से बालों की सफेदी हो सकती है दूर, बस मेथी के साथ मिलाकर करनी होगी बालों की मालिश 
White Hair Home Remedies: इस तरह दूर होगी सफेद बालों की दिक्कत. 

Hair Care: उम्र बढ़ती है तो जायजतौर पर बाल सफेद नजर आने लगते हैं. लेकिन, कम उम्र में भी आजकल अनेक लोगों के बालों में सफेदी दिखने लगी है. बाल सफेद (White Hair) हो जाने पर हर महीना-पंद्रह दिन में बालों पर डाई लगानी पड़ती है. डाई लगाना झंझट का काम तो लगता ही है, साथ ही यह सफेद बालों का परमानेंट उपाय नहीं होता है. ऐसे में आप सिर पर नारियल तेल और मेथी के दानों का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल तेल (Coconut Oil) में एक नहीं बल्कि ऐसे अनेक गुण हैं जो बालों को सफेदी से तो दूर रखते ही हैं, साथ ही बालों की चमक, खूबसूरती और मोटाई को बनाए रखते हैं. यहां जानिए किस तरह बालों पर नारियल के तेल को लगाया जा सकता है जिससे सफेद बाल काले हो सकें. 

चादर या फिर वाइट शर्ट पर लग गए हैं केचप के दाग, तो इन नुस्खों से मिनटों में साफ हो जाएंगे कपड़े 

सफेद बालों के लिए नारियल तेल और मेथी | Coconut Oil And Fenugreek Seeds For White Hair 

बालों को नारियल तेल से पोषण मिलता है. नारियल का तेल बालों पर नमी बनाए रखता है. इस तेल के फैटी एसिड्स बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इस तेल के एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का सफाया कर देते हैं. वहीं, नारियल तेल बालों पर हुए डैमेज को भी रिपेयर करता है. नारियल तेल में मेथी के दाने मिलाकर लगाए जाएं तो बालों की सफेदी हट सकती है. मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) विटामिन और खनिज से भरपूर होते हैं. इनमें एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं. इसके अलावा, मेथी और नारियल तेल बालों को जड़ों से लेकर सिरों तक पोषण देते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

अक्सर रिलेशनशिप में इन 5 कारणों से आ जाती है दरार, कड़वाहट का कारण बनती हैं ये बातें 

सफेद बाल काले करने के लिए एक चम्मच मेथी के दानों का पाउडर लेकर 4 से 5 चम्मच नारियल तेल में मिलाएं. इस तेल को अब आंच पर उबलने के लिए रख दें. जब तेल पक जाए तो आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रखें. हफ्ते में 2 बार इस तेल का बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तेल से सिर की मालिश करेंगे तो बालों को काला होते हुए खुद देख पाएंगे. 

ये नुस्खे भी दिखाएंगे असर 

काले बाल पाने के लिए नारियल के तेल में करी पत्ते डालकर भी सिर पर लगाए जा सकते हैं. आपको बस नारियल तेल में मुट्ठीभर करी पत्ते मिलाने हैं और फिर बालों पर लगाकर कम से कम 1 घंटा रखना है. इसके बाद सिर धोकर साफ कर लें. चाहे तो रातभर भी इस तेल को सिर पर लगाकर रखा जा सकता है. 

नींबू के रस (Lemon Juice) और नारियल तेल को साथ मिलाकर बालों पर लगाने से भी सफेद बालों को काला किया जा सकता है. नींबू के एंटी-ऑक्सीडेंट्स अपना असर दिखाते हैं. 3 चम्मच नारियल के तेल में 3 चम्मच ही नींबू का रस मिलाएं और इसे सिर पर लगा लें. 45 से 55 मिनट तक लगाए रखने के बाद सिर धो लें. 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com