Kitchen Hacks: बेसन किचन का सुपर हीरो होता है. इससे एक से बढ़कर एक डिशेज तो बनाई ही जाती हैं, साथ ही खानपान के अलावा बेसन (Besan) को स्किन केयर में भी खूब शामिल किया जाता है. लेकिन, मौसम ठंडा पड़ने पर या फिर बेसन को सही तरह से स्टोर करके ना रखने पर इसमें कीड़े पड़ सकते हैं. अगर आप भी बेसन में कीड़े लगने की दिक्कत से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह बेसन के कीड़ों को दूर किया जा सकता या बेसन से कीड़ों को दूर रखा जा सकता है. यहां एक ऐसे पत्ते का जिक्र किया जा रहा है जिसे बेसन के डिब्बे में रखा जाए तो कीड़े (Bugs) भी कोसों दूर रहते हैं.
दोमुंहे बालों से हो गई हैं परेशान और उलझे नजर आते हैं बाल, तो इन 6 चीजों को लगाकर देख लीजिए एकबार
बेसन के कीड़ों के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Insects From Besan
बेसन से कीड़े हटाने के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है. तेजपत्ता (Bay Leaf) कीड़ों को दूर रखने में असरदार होता है. बेसन के डिब्बे में आप 2 से 3 तेजपत्ते डालकर रख सकते हैं. आप समय-समय पर तेजपत्ता को बदल भी सकते हैं. तेजपत्ता डालकर रखने पर कीड़े-मकौड़े एकदम दूर रहते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान- बेसन से कीड़ों को दूर रखने के लिए कुछ आम बातों को ध्यान में रखा जा सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस डिब्बे में बेसन को स्टोर करके रख रहे हैं वो एयरटाइट हो और इसमें किसी तरह की हवा या ऑक्सीजन ना घुसे. मॉइश्चर जाने से बेसन की क्वालिटी पर असर पड़ता है और इससे बेसन में कीड़े (Besan Mein Keede) घुसने की संभावना रहती है.
- फ्रिज में बेसन को रखा जा सकता है. बेसन को फ्रिज में रखने पर भी बेसन में कीड़े नहीं लगते हैं. आप कांच या प्लास्टिक के कंटेनर में भरकर बेसन को फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं. कोशिश करें की थैलियों में बेसन भरकर ना रखें.
- बेसन को डिब्बे से निकालने के लिए गीली चम्मच का इस्तेमाल ना करें बल्कि सूखे हुए चम्मच को ही बेसन में डालें.
- बेसन को किसी भी गीली जगह पर रखने से परहेज करें. गीली जगह पर बेसन रखा जाए तो जल्दी खराब होता है और इससे बेसन में कीड़े लगने का डर भी होता है.
- खुला बेसन खरीदने से पहले पैकेटबंद बेसन का इस्तेमाल करें. पैकेटबंद बेसन को सही तरह से स्टोर करके रखने पर इसमें कीड़े नहीं लगते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.