Face serum for skin : चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए लोग अलग-अलग ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं जिसमें से एक है स्किन को टोन करने के लिए फेस सीरम. यह स्किन को मॉइस्चराइज करता है, लेकिन केमिकलयुक्त फेस सीरम की बजाए आप अगर घर के बने सीरम को रोजाना रात में लगाकर सोती हैं, तो इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो तो आएगा ही साथ में स्किन से संबंधित परेशानियों से भी निजात मिल सकती है, तो बिना देर किए चलिए जानते हैं नेचुरल फेस सीरम Natural face serum) बनाने के तरीके के बारे में.
शरीर में हो गई है हीमोग्लोबिन की कमी तो डाइट में झट से शामिल कर लीजिए इन सूपर फूड को
घर पर कैसे तैयार करें फेस सीरम
सामग्री04 चम्मच- एलोवेरा जेल
04 चम्मच- गुलाब जल
04 कैप्सूल- विटामिन ई
फेस सीरम बनाने की विधि
अब आप इन तीनों सामग्रियों को एक कटोरी में अच्छे से मिक्स कर लीजिए और एक स्प्रे बॉटल में स्टोर करिए. अब आप जब चाहे इसको चेहरे पर अप्लाई कर स्किन को पैंपर कर सकती हैं.
फेस सीरम लगाने का तरीका
- इस सीरम को पहले चेहरे पर स्प्रे (face serum spray) कर लें फिर दोनों हाथों से अच्छे से मसाज करें. इससे अच्छे से स्किन सोख लेगी सीरम को. आप इसको रेगुलर लगा सकती हैं.
- इसको लगाने से स्किन हाइड्रेट तो रहेगी ही साथ में मुलायम भी. इससे एक्ने (acne problem) की समस्या दूर हो सकती है. सीरम को लगाने से पिंपल और रैशेज भी दूर हो जाएंगे. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को जवां रखने का काम करते हैं. इससे स्किन का पीएच लेवल (Skin Ph level) भी मेंटेन रहता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
रेखा और नीता अंबानी ने साथ आकर NMACC इवेंट को बनाया और स्पेशल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं