विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2017

कैसे जानें कि वो भी आपको पसंद करती हैं या नहीं...

सवाल ये है कि उसके मन में क्या है. यह कैसे जाना जाए. वह आपकी दोस्त है, ऑफिस में सहकर्मी है या बस यूं ही किसी दोस्त की दोस्त है... तो यह बात जानना और भी मुश्किल हो जाता है.

कैसे जानें कि वो भी आपको पसंद करती हैं या नहीं...
कई दिनों से आप अपनी एक दोस्त की कंपनी को अचानक ही बहुत पसंद करने लगे हैं. उसके साथ रहना आपको अच्छा लगता है, उसकी बातें सुनना, उसके पुराने जोक्स पर भी जोर से हंसना, उसके घर-परिवार की छोटी बड़ी हर बात को तवज्जोह देना आपको पसंद सा आने लगा है. जब वह आपके पास नहीं होती तो आपको अकेलापन और खालीपन महसूस होता है, उनसे दूर होने पर आप उन मोहतरमा के ख्यालों में ही खोए रहते हैं. तो मान लीजिए कि आप उस लड़की को पसंद करने लगे हैं...

लेकिन सवाल ये है कि उसके मन में क्या है. यह कैसे जाना जाए. वह आपकी दोस्त है, ऑफिस में सहकर्मी है या बस यूं ही किसी दोस्त की दोस्त है... तो यह बात जानना और भी मुश्किल हो जाता है. हो सकता है कि आप खुद ही कभी-कभी अज्यूम कर लेते हों कि उनके मन में क्या है, लेकिन सही-सही समझ पाना कठिन है. और आप कई दिनों से इसी दुविधा में है कि कहीं अपने मन की बात कहने पर आप दोस्‍ती के रिश्‍ते से भी हाथ न धो बैठें... हम आपको बताते हैं कि आप इस परेशानी से कैसे खुद को बाहर निकाल सकते हैं एक हल के साथ... 

आपको यह बात उस लड़की के हावभाव और बातचीत से भी पता चल सकती है. जी हां, आपको लेकर वह कैसा सोचती हैं यह बात आप उनके हावभाव और बातचीत से भांप सकते हैं. कैसे, ये हम बताते हैं न- 

जब भी वह आपके साथ हों तो इस बात पर ध्यान दें कि बातचीत के दौरान वह आपको कैसे बुलाती हैं. अगर वह आपके निक नेम के बारे में जानती हैं और अक्सर आपके दोस्त या दफ्तर में लोग भी आपको उसी नाम से बुताले हैं, लेकिन वे फिर भी आपको आपके असली ना से ही बुलाती हैं, तो जनाब जरा संभल जाएं... वे आपको एक दोस्त से ज्यादा कुछ नहीं मानतीं. 

कहते हैं कि लड़कियां कभी भी उस शख्स के सामने होठों पर बाम या लिपस्ट‍िक नहीं लगाती‍ जिसे वे पसंद करती हैं. तो अब जरा इस बात पर नजर रखें. अगर वे लिप बाम लगाती हैं, लेकिन आपको देखते ही उसे छिपा कर रख देती हैं और इस तरह जाहिर करती हैं कि वे कुछ नहीं कर रही थीं उनके तो होंठ नेचुरली इनते खूबसूरत हैं, तो मामला आपके फेवर में जा सकता है... 

लेकिन अगर वह बहुत नार्मली आपके सामने लिपबाम लगा लेती हैं, तो उनके लिए किसी तरह की मंशा पालने की जरुरत नहीं है, वह आपके अपना सहकर्मी ही मानती हैं.

नोट: ये सारी बातें इस बात का पक्का प्रमाण नहीं हैं कि वह मोहतरमा आपको पसंद ही करती हैं. इसके लिए तो आपको सामने जाकर उनसे मन की बात करती ही होगी. कहीं इन बातों को सिगनल मानकर आप अपने दिल को तोड़ न बैठें. जरा संभल कर चलें जनाब, ये दिल का मामला है... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com