विज्ञापन

आइब्रो और पलकों के बाल कैसे बढ़ाएं? स्किन के डॉक्टर ने बताया पलकों को लंबा और घना बना देगी ये चीज

Eyebrows Growing Hack: अगर आप अपनी आइब्रो और पलकों को घना और लंबा बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए स्किन और हेयर एक्सपर्ट की ये खास टिप आपके काम आ सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

आइब्रो और पलकों के बाल कैसे बढ़ाएं? स्किन के डॉक्टर ने बताया पलकों को लंबा और घना बना देगी ये चीज
How to make eyebrows thick: आइब्रो को घना कैसे बनाएं?

Eyebrows Growing Tips: आइब्रो और पलकें खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनकी आइब्रो और पलकें घनी दिखें. लेकिन कई बार अनहेल्दी लाइफस्टाइल, सही पोषण न लेने, केमिकल बेस्ड मेकअप का ज्यादा इस्तेमाल करने, या अन्य कारणों से पलकों और आइब्रो के बाल झड़ने लगते हैं और हल्के हो जाते हैं. वहीं, कई लोगों की पलकें या आइब्रो पहले से ही हल्की होती हैं. अगर आप भी इन लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है.

यहां हम आपको एक आसान तरीका बता रहे हैं, जो आपकी पलकों को लंबा करने, साथ ही आइब्रो के बाल बढ़ाने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

कैसे बनाएं आइब्रो को घना? (How to make eyebrows thick?)

ये तरीका फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट अंकुर सरीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए शेयर किया है. वीडियो में डॉ. सरीन बताते हैं, 'अगर आप अपनी पलकों और आइब्रो को घना बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप मिनोक्सिडिल (Minoxidil) का इस्तेमाल कर सकते हैं.'

Nityanandam Shree ने बताया कब्ज का तोड़, रात को सोने से पहले गर्म पानी के साथ खा लें ये चूर्ण, साफ हो जाएगा आंतों में सड़ता मल

क्या होता है मिनोक्सिडिल? (What is Minoxidil?) 

मिनोक्सिडिल एक खास तरह की दवा है. इसका इस्तेमाल बालों के झड़ने और गंजेपन को कम करने के लिए किया जाता है. इन दिनों ये काफी ट्रेंड में है. डॉ. सरीन के मुताबिक, 'मिनोक्सिडिल ब्लड वेसल्स को खोलकर हेयर फॉलिकल्स में ब्लड सप्लाई को बढ़ा देता है, जिससे बालों के रोम को मजबूती मिलती है और हेयर ग्रोथ में बढ़ावा होता है. वहीं, सिर के बालों से अलग मिनोक्सिडिल का इस्तेमाल आइब्रो और पलकों को बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है.'

हालांकि, इसके इस्तेमाल से पहले लिए डॉ. सरीन एक्सपर्ट्स से सलाह लेने को जरूरी बताते हैं. हर किसी का स्किन या हेयर टाइप अलग-अलग होता है. ऐसे में अपने चेहरे खासकर आंख के आसपास के हिस्से पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: