अंकित श्वेताभ: हर किसी के जीवन में अपने मां-बाप के बाद अगर कोई सबसे करीब होता है तो वो दोस्त ही होता है. बिना एक अच्छे और सच्चे दोस्त (True Best Friend) के जीवन अधुरी है. इस दोस्त के साथ हम हर तरह का सुख-दुख बांटते हैं. जो बातें हम अपने पैरेंट्स से नहीं कर पाते हैं वो हम अपने दोस्त के साथ शेयर करते हैं. जीवन में अगर कोई रिश्ता सबसे लंबे समय तक अटूट चल सकता हैं तो वो एक दोस्त का ही होता है. लेकिन कई बार हमारा सबसे करीबी दोस्त भी नकली होता है. आइए आपको बताते हैं कि एक फेक फ्रेंड (Fake Friends) में कौन सी बातें होती हैं.
ऐसे करें नकली दोस्तों की पहचान | How to identify Fake Friends
जरूरत के समय गायबअगर आपका सबसे अच्छा दोस्त ही जरूरत के समय आपके पास नहीं रहता हैं और किसी ना किसी बहाने से गायब हो जाता हैं तो ये एक नकली दोस्त की निशानी है. इनसे दूरी बनाने की कोशिश करें क्योंकि ऐसे लोग आपकी फीलिंग्स के साथ खेलते हैं आपको दुख पहुंचा सकते हैं.
सच्चा और अच्छा दोस्त वही होता हैं जो आपकी तरक्की से और जीवन में आपके आगे बढ़ने से खुद भी खुश होता है और उसे अपनी सफलता मानता हैं. अगर आपका दोस्त आपकी सफलता से जलता है और उसे ये बात अच्छी नहीं लगती है तो वो एक फेक फ्रेंडशिप निभा रहा है.
खुद को रिजर्व रखनाएक फेक फ्रेंड की सबसे बड़ी निशानी होती है कि वो आपके और उसके दोस्ती के बीच अपनी बातें छिपाता है. वो आपके लाइफ की सारी बातें जरूर जान लेगा लेकिन अपने लाइफ को प्राइवेट ही रखता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं