विज्ञापन

नींबू से मिनटों में दूर हो सकती है टॉयलेट की बदबू, इस कमाल के हैक से नहीं पड़ेगी महंगे एयर फ्रेशनर की जरूरत

Best Home Remedies For Toilet Smell: टॉयलेट से बदबू आना एक आम समस्या है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए यहां हम आपको कुछ आसान हैक्स बता रहे हैं.

नींबू से मिनटों में दूर हो सकती है टॉयलेट की बदबू, इस कमाल के हैक से नहीं पड़ेगी महंगे एयर फ्रेशनर की जरूरत
Toilet Cleaning Hack: आप केवल नींबू की मदद से अपने बाथरूम या टॉयलेट की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.

Natural Toilet Deodorizer: सुबह सोकर उठने के बाद ज्यादातर लोग सबसे पहले टॉयलेट जाते हैं. ऐसे में अगर वहां (Homemade Toilet Freshener) गंदगी या बदबू हो तो पूरा मूड खराब हो जाता है. इसी कड़ी में टॉयलेट की बदबू से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग बाजार से महंगे-महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट (How To Keep Bathroom Smelling Fresh) और एयर फ्रेशनर खरीदते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना किसी फ्रेशनर के भी आप अपने टॉयलेट को ताजा और महकता हुआ बना सकते हैं? इस आर्टिकल में हम आपको (Remove Toilet Odor Naturally) इसके लिए एक आसान सा नुस्खा बता रहे हैं. इस नुस्खे से आप अपने टॉयलेट को महका सकते हैं. अधिक कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी.

नींबू का छिलका करेगा कमाल (Lemon Peel For Toilet Freshness)

  • आप केवल नींबू के छिलके की मदद से अपने बाथरूम या टॉयलेट की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.
  • नींबू एक नैचुरल डिओडराइजर है, जिसमें मौजूद एसिड न केवल बदबू को दूर करता है बल्कि सफाई में भी कारगर साबित होता है.
  • साथ ही, इसके छिलके में भी कई गुण होते हैं, जो टॉयलेट में फ्रेशनेश और सफाई बनाए रखने में मदद करते हैं.

साउथ इंडियन फूड के लिए फेमस हैं नोएडा के ये Cafe, कम प्राइस में मिलेगा लजीज खाना

नींबू से लिक्विड क्लीनर और फ्रेशनर कैसे बनाएं? (How to use Lemon for Toilet Freshener?)
  • टॉयलेट को साफ और महकदार बनाने के लिए आप नींबू से एक लिक्विड क्लीनर तैयार कर सकते हैं.
  • इसके लिए सबसे पहले कुछ नींबू लें और उन्हें दो हिस्सों में काट लें.
  • नींबू का रस निकालकर एक कटोरी में अलग रखें.
  • अब, नींबू के छिलकों को ग्राइंडर में डालें और उसमें आधा लीटर पानी मिलाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें.
  • तैयार मिक्सचर को छन्नी से छान लें.
  • इस लिक्विड को एक बोतल में भरकर स्टोर करें. आप इसे  एक महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?
  • सबसे पहले टॉयलेट सीट पर बेकिंग सोडा छिड़कें और इसे 5 मिनट तक छोड़ दें.
  • फिर तैयार किए गए नींबू के लिक्विड क्लीनर को टॉयलेट सीट पर डालें.
  • 5 मिनट बाद ब्रश से अच्छी तरह रगड़कर साफ करें.
  • इस तरीके से न केवल टॉयलेट की गंदगी दूर होगी, बल्कि बदबू भी खत्म हो जाएगी.
नींबू के छिलके का इस्तेमाल कैसे करें? (Lemon For Bathroom Odor)
  • अगर बाथरूम को दिनभर बंद रखना पड़ता है, तो यह आसान तरीका मददगार साबित हो सकता है.
  • नींबू का रस निकालकर उसके छिलकों पर दालचीनी पाउडर छिड़कें.
  • अब, एक सफेद और पतली पॉलीथिन या कपड़े का बैग लें और उसमें पिन की मदद से छोटे-छोटे छेद कर लें.
  • इस पॉलीथिन में तैयार किए गए नींबू को डालें और इसे दरवाजे या खिड़की के पास टांग दें.
  • इससे बाथरूम में दिनभर ताजगी बनी रहेगी और बदबू नहीं आएगी.

ये तरीके भी आएंगे काम

बेकिंग सोडा और सिरके से पाएं फ्रेशनेश (Baking Soda And Vinegar For Toilet Cleaning)

  • टॉयलेट सीट में 1 कप बेकिंग सोडा और 2 कप सिरका डालें.
  • इसे कुछ मिनट तक छोड़ने के बाद फ्लश कर दें. 
  • यह न केवल जमी हुई मैल को साफ करने में मदद करता है, बल्कि टॉयलेट की बदबू भी दूर करता है.
पुदीने की पत्तियों से दूर करें टॉयलेट की गंध (Mint for Toilet Cleaning)
  • 1 कप पानी में पुदीने की पत्तियां उबालें और इस पानी को ठंडा होने दें.
  • अब, इसे टॉयलेट सीट के कटोरे में डालें.
  • पुदीने की ताजगी भरी खुशबू टॉयलेट से बदबू को दूर करने में मदद कर सकती है.
कपूर के टुकड़ों से मिलेगी राहत (Camphor To Eliminate Toilet Smell)
  • इन सब से अलग टॉयलेट की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • कपूर को टॉयलेट के कोनों में रख दें.
  • इसकी तेज और शुद्ध सुगंध टॉयलेट को महकाने और गंदी बदबू को खत्म करने में कारगर साबित हो सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: