
Life Hacks: घर के बाहर या छत के छज्जे पर अक्सर ही मधुमक्खी अपना छत्ता (Wasp Nest) बनाने लगती है. छत्ते के बाहर कुछ मधुमक्खी नजर आती हैं तो छत्ते के अंदर ढेर सारी मधुमक्खियां भी हो सकती हैं. ऐसे में मधुमक्खी का छत्ता हटाने से पहले अच्छी तरह सोचना पड़ता है. होता यह है कि अगर मधुमक्खी के छत्ते को सही तरह ना हटाया जाए तो मधुमक्खी (Bee) व्यक्ति को काट लेती है. लेकिन, एक छोटी सी ट्रिक आपकी इस बड़ी सी दिक्कत को छूमंतर कर सकती है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो को द हैंडी कैन नाम के अकाउंट से शेयर किया है. चलिए, बिना देरी किए आप भी जान लीजिए मधुमक्खी का छत्ता (Madhumakkhi Ka Chhatta) हटाने की ट्रिक.
पपीते के पत्ते शरीर के लिए नहीं हैं किसी वरदान से कम, यहां जानिए Papaya Leaves खाने के फायदे
मधुमक्खी का छत्ता हटाने की ट्रिक
मधुमक्खी के छत्ते को हटाने के लिए आपको एक छोटी बाल्टी या टब और पेट्रोल की जरूरत होगी. सबसे पहले बाल्टी में 3 उंगली की चौढ़ाई जितना पेट्रोल डालें. अब इस बाल्टी को मधुमक्खी के छत्ते के ऊपर रखें. एक-एक करके मधुमक्खियां पेट्रोल (Petrol) में गिरने लगेंगी और मर जाएंगी. इसके बाद बाल्टी को सीलिंग से हटाए बिना ही किसी कार्डबोर्ड को लेकर छत्ते को छुड़ाएं जिससे छत्ता छूटकर पेट्रोल की बाल्टी में ही गिर जाए. इस तरह बिना एक भी मधुमक्खी से कटे आप मधुमक्खी के छत्ते को हटा सकते हैं.
ये टिप्स भी आएंगे काम
- मधुमक्खी का छत्ता हटाने के लिए विनेगर और पानी इस्तेमाल किया जा सकता है. कोई स्प्रे बोतल लें और उसमें पानी और विनेगर (Vinegar) को मिक्स करके डाल लें. दोनों की मात्रा बराबर रखी जा सकती है. इस विनेगर के मिश्रण को छत्ते पर छिड़कने से मधुमक्खियां छत्ता छोड़कर भागने लगेंगी.
- दालचीनी भी मधुमक्खी का छत्ता हटाने में मददगार हो सकती है. दालचीनी का टुकड़ा लें और उसे मधुमक्खी के छत्ते के आस-पास जलाकर रख दें. इससे मधुमक्खी छत्ते से हटने लगती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मधुमक्खी को दालचीनी की गंध अच्छी नहीं लगती है.
- इस बात का खास ख्याल रखें कि मधुमक्खी का छत्ता जब भी हटा रहे हैं तब घर के सभी खिड़की और दरवाजों को बंद रखें जिससे मधुमक्खी घर के अंदर ना घुस सके.
- अपने मुंह और नाक को ढक्कर रखें. हो सके तो मोटे कपड़े पहनकर छत्ता हटाने का काम करें जिससे मधुमक्खी आपको ना काट सके.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं