विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2023

क्या आपके हाथ भी धूप से गए हैं जल, तो अप्लाई करें ये देसी उपाय, सन बर्न हो जाएगा ठीक

शरीर के हर एक अंग की ग्रूमिंग (hand grooming) करना जरूरी है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे अपने हाथों की टैनिंग से छुटकारा पाएं.

क्या आपके हाथ भी धूप से गए हैं जल, तो अप्लाई करें ये देसी उपाय, सन बर्न हो जाएगा ठीक
Sun burn : आधे कप दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर हाथ की स्क्रबिंग करें.

Hand skin care : तेज धूप से सिर्फ चेहरे की स्किन ही नहीं प्रभावित होती है बल्कि हाथ और पैर भी जल जाते हैं. उनका रंग भी काला पड़ जाता है. लेकिन हमारा ध्यान उसपर नहीं जाता है. हम चेहरे की सुंदरता को संवारने और निखारने में रह जाते हैं. जबकि शरीर के हर एक अंग की ग्रूमिंग (hand grooming) करना जरूरी है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे अपने हाथों की टैनिंग (tanning kaise karein kam) से छुटकारा पाएं.

हैंड टैनिंग कैसे करें कम

- आधे कप दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर हाथ की स्क्रबिंग करें. इससे डेड स्किन निकल जाएगी और हाथ की चमक वापस आ जाएगी.एलोवेरा जैल (aloevera gel) से भी आप आपने धूप से जले हाथों को ठीक कर सकती हैं. यह रामबाण उपाय है सन बर्न (sun burn) से छुटकारा पाने का.

- वहीं आप गरम पानी में नींबू का रस मिलाकर 15 मिनट रखें. इसके बाद ठंडे पानी से साफ करें. आप ऐसा हफ्ते में 3 बार करें. ऐसा करने से हाथ की चमक वापस आ जाती है.

- टमाटर (tomato) भी स्किन की टैनिंग हटाने में बहुत सहायक है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचाती है. ऐसे में अपनी जली हुई स्किन पर इसका इस्तेमाल शुरू कर दें. बस आपको टमाटर के गूंदे को सन टैन वाली जगह पर लगाकर छोड़ देना है और थोड़ी देर बाद धुलना है.

- ये दोनों औषधी पदार्थ भी हाथों की टैनिंग हटाने में पूरा सहयोग करते हैं. बस आपको ताजे दही में शहद एक चम्मच मिलाकर हाथों में 20 मिनट के लिए लगा लेना है, फिर धुल लेना है. ऐसा आप हफ्ते में दो बार करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com