विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2023

Pimple के दाग चेहरे से हटने का नहीं ले रहे हैं नाम ? करी पत्ते को ऐसे करें अप्लाई, त्वचा हो जाएगी बेदाग

Face pack : जिद्दी पिंपल हट तो जाते हैं लेकिन अपने दाग छोड़ जाते हैं, ऐसे में आज हम आपको करी पत्ते के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अप्लाई करने से चेहरा बेदाग नजर आने लगेगा कुछ दिन में.

Pimple के दाग चेहरे से हटने का नहीं ले रहे हैं नाम ? करी पत्ते को ऐसे करें अप्लाई, त्वचा हो जाएगी बेदाग
आप Curry leaves को पीसकर उसमें मुल्तानी मिट्टी, गुलाबजल और दही मिलाकर लगा लीजिए.

Curry leaves ke fayde : टीन एज में जब हार्मोन्स में फेर बदल होता है तो चेहरे पर पिंपल के रूप में भी नजर आता है. ये दाने ज्यादातर पस वाले होते हैं जो जल्दी हटने का नाम नहीं लेते हैं. ऐसे में कई लड़कियां उसे फोड़ देती हैं या फिर बार-बार हाथ लगाती हैं. ऐसे में जिद्दी पिंपल हट तो जाते हैं लेकिन अपने दाग छोड़ जाते हैं जिसके कारण चेहरे की चमक गायब हो जाती है. इसको लेकर लड़कियां बहुत ज्यादा परेशान रहती हैं, ऐसे में आज हम आपको करी पत्ते के फेस पैक (face pack) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अप्लाई करने से चेहरा बेदाग नजर आने लगेगा कुछ दिन में.

Weight loss : अजवाइन मोटापा कम करने में है मददगार, बस इसका सेवन करना होगा ऐसे

करी पत्ते का फेस पैक

  • यह पत्ते सिर्फ खाने के ही काम नहीं आते हैं चेहरे को भी निखारते हैं. आप करी पत्ते को अच्छे से पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लीजिए. फिर 10-15 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए. 

  • करी पत्ते के पेस्ट में शहद (Honey benefits) मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन के दाग धब्बे गायब होंगे और त्वचा में नमी भी आएगी. आप चाहें तो दही भी मिलाकर लगा सकती हैं.

गुड़हल के फूल का पेस्ट झड़ते टूटते बालों को करेगा कम, यहां जानिए लगाने का तरीका

  • आप करी पत्ते को पीसकर उसमें मुल्तानी मिट्टी, गुलाबजल और दही मिलाकर लगा लीजिए. इससे आपका चेहरा साफ और चमकदार बनेगा. यह ड्राई स्किन (dry skin) वालों के लिए अच्छा है.

  • वहीं, दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए करी पत्ते के पेस्ट में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं, यह भी चेहरे को बेदाग रखने का काम बखूबी करेगा . 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की जयंती पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lifestyle, करी पत्ते का फेस पैक, Curry Leaves Ke Fayde
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com