विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2024

वजन घटाने के लिए इस पीली सब्जी के बीच हैं असरदार, पिघलने लगती है चर्बी इन स्वादिष्ट सीड्स से 

Seeds Benefits: बीजों को खानपान का हिस्सा बनाने के कई कारण हो सकते हैं. बीजों से शरीर को कई पोषक तत्व मिलते हैं और ये वजन घटाने में भी कमाल का असर दिखाते हैं. 

वजन घटाने के लिए इस पीली सब्जी के बीच हैं असरदार, पिघलने लगती है चर्बी इन स्वादिष्ट सीड्स से 
Seeds For Weight Loss: वजन घटाने के लिए ऐसे खाए जा सकते हैं कद्दू के बीज. 

Weight Loss Foods: वजन कम करने की डाइट में अक्सर ही उन चीजों को शामिल किया जाता है जो शरीर को भरपूर मात्रा में पोषण दें, पेट भरा हुआ महसूस हो और वजन कम होने लगे. कुछ ऐसे ही होते हैं कद्दू के बीज. सेहत के लिए कद्दू के बीजों (Pumpkin Seeds) के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं. कद्दू के बीज खाने पर शरीर को बी विटामिंस, मैग्नीशियम, आयरन और प्रोटीन की भरपूर मात्रा मिलती है. इन बीजों में जरूरी फैटी एसिड्स भी होते हैं जो बुरे कॉलेस्ट्रोल को शरीर से निकालने का काम करते हैं. यहां जानिए वजन घटाने में कद्दू के बीज कैसे फायदेमंद हैं और इन बीजों को खानपान का हिस्सा किस तरह बनाया जा सकता है. 

World Hindi Day 2024: आज है विश्व हिंदी दिवस, अपने परिचितों को आप भी दे सकते हैं इन शुभकामना संदेशों से बधाई 

वजन घटाने के लिए कद्दू के बीज | Pumpkin Seeds For Weight Loss 

कद्दू के बीज प्रोटीन का पावरहाउस होते हैं. इनमें हेल्दी फैट्स और फायदेमंद फाइबर भी होते हैं. ऐसे में कद्दू के बीजों को खाया जाए तो पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है और एक्सेस फूड इंटेक कम होता है. इसके अलावा, कद्दू के बीज खाने पर पाचन बेहतर होने में मदद मिलती है. 

कद्दू के बीज खाने के लिए इन्हें साफ करके भूना जाता है. ये बीज खाने में स्वादिष्ट होते हैं इसीलिए इन्हें स्नैक्स की तरह खाया जा सकता है. इसके अलावा, कद्दू के बीजों को पीसकर इन्हें ब्रेड पर लगाकर खाना फायदेमंद होता है. 

ये भी हैं फायदे 
  • नियमित तौर पर कद्दू के बीज खाए जाएं तो दिल की सेहत (Heart Health) भी दुरुस्त रहती है. इन बीजों में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो दिल के लिए फायदेमंद है. इसके अलावा, मैग्नीशियम होने के चलते इन बीजों से ब्लड प्रेशर लेवल भी रेग्युलराइज होता है. 
  • घुटने का दर्द कम होने में भी इन बीजों का फायदा मिल सकता है. इन बीजों के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने में असरदार होते हैं. 
  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी (Immunity) मजबूत बनाने के लिए भी इन बीजों को खाया जा सकता है. कद्दू के बीजों का सेवन वायरल इंफेक्शंस, फ्लु, सर्दी और अन्य मौसमी दिक्कतों को दूर रखता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com