Home Hacks: सर्दियों का मौसम अपने साथ कई तरह की चुनौतियां भी लेकर आता है. इस मौसम में व्यक्ति के लिए नहाना और कपड़े धोना तो मुश्किल हो ही जाता है लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है कपड़ों को सुखाना. सर्दियों में किसी दिन धूप (Sunlight) निकलती है तो फिर कई-कई दिनों तक नहीं निकलती. आजकल तो जब-तब बारिश होने से भी मौसम का कहर बरपने लगा है. ऐसे में कपड़े आज नहीं तो कल धोने ही पड़ते हैं. इन कपड़ों को धोने से ज्यादा दिक्कत इन्हें सुखाने में आती है. घर में गीले कपड़े डाले जाएं तो सीलन की बदबू भी आना शुरू हो जाती है. ऐसे में यहां जानिए कुछ देसी और विदेशी हैक्स (Hacks) जिन्हें आजमाकर धूप के बिना भी कपड़ों को सुखाया जा सकता है.
बादाम के तेल में मिलाकर लगा ली यह एक चीज तो झाइयों की हो जाएगी छुट्टी, हल्के होने लगेगें दाग
बिना धूप कपड़े सुखाने के हैक्स | Hacks To Dry Clothes Without Sunlight
धोने के तुरंत बाद डालें सुखानेकपड़ों को मशीन में धोया जा रहा है तो उन्हें कुछ देर स्पिन जरूर करें जिससे कपड़ों का एक्सेस वॉटर निकल जाए. इसके बाद कपड़ों को झटके से झाड़ें और फिर सुखाने के लिए डालें. इस बात का ध्यान रखें कि कपड़ों को धोने के बाद मशीन या बाल्टी में ही छोड़ दिया जाए तो इससे कपड़ों में से बदबू आने लगती है. घर के अंदर ही कपड़ों को रस्सी पर टांगा जा सकता है.
एयर फ्लो वाली जगह चुनेंकपड़े सुखाने के लिए ऐसा कमरा चुनें जहां पर खिड़की हो या जहां का एयर फ्लो (Air Flow) बेहतर हो. इससे कपड़ों को सूखने में मदद मिलती है और कपड़ों पर हवा लगती है जिससे उनकी बदबू भी चली जाती है. खराब एयर फ्लो वाली जगह पर कपड़े टांगने पर कपड़े सूखने में ज्यादा वक्त लगाते हैं.
कपड़े सुखाने से पहले लपेटें तौलिया मेंअगर कम कपड़े धोए जा रहे हैं तो उन्हें सुखाने के लिए तौलिया (Towel) का इस्तेमाल किया जा सकता है. तौलिया में कपड़े रखकर उन्हें रोल करें जिससे कपड़ों का एक्सेस पानी तौलिया में आ जाए. इसके बाद कपड़ों को तौलिया से निकालकर सुखाएं. कपड़े जल्दी सूख जाते हैं.
हीटर भी आता है कामकपड़े सुखाते वक्त हीटर को ऑन किया जा सकता है या फिर उस कमरे में कपड़े सुखाने डाले जा सकते हैं जिनमें हीटर लगा हो. इससे कपड़ों को गर्माहट मिलती है जिससे वे जल्दी सूखना शुरू हो जाते हैं.
हैंगर से टांगें कपड़ेकपड़ों को हैंगर से टांगा जा सकता है. हैंगर पर गील कपड़े टांगकर अगर रस्सी पर या रेलिंग पर सुखाया जाए तो इससे ब्लड फ्लो बेहतर होता है और कपड़े तेजी से सूख सकते हैं.
हेयर ड्रायर आएगा कामअगर छोटे कपड़ों को जल्दी सुखाना है या फिर पैंट की जेबें और कमर के पास का हिस्सा गीला है तो उसे सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया जा सकता है. हेयर ड्रायर कपड़ों को जल्दी सुखा देता है और स्पॉट ड्राइंग के लिए फायदेमंद होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं