Feet whitening tips : गर्मी के मौसम में पसीने और तेज धूप से हाथ पैर और चेहरे का बुरा हाल हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको पैर की टैनिंग (feet tanning) से छुटकारा पाने का असरदार नुस्खा (home remedies) बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आप 15 से 20 मिनट के अंदर धूप से काली पड़ गई त्वचा का असर कम होते देखेंगे. हम आपको यहां पर बेकिंग सोडा, नींबू और बॉडी स्क्रब से घर पर पेडीक्योर करने का तरीका बताने वाले हैं जो किफायती और असरदार हाने वाला है आपके लिए.
चाय या कॉफी पीने से पहले पानी पीना क्यों है जरूरी, यहां जानिए
कैसे करें पेडीक्योर
- सबसे पहले आप एक छोटी बाल्टी में गरम पानी भर लें. इसके बाद उसमें नींबू का रस, बेकिंग सोडा, नमक और बॉडी स्क्रब मिला लीजिए. अब आप 15 मिनट के लिए पैर इसमें डुबोकर रख लीजिए. इसके बाद पैर बाल्टी से निकालकर साफ पानी से धोकर उसे सुखा लीजिए फिर बॉडी लोशन अप्लाई कर लीजिए. इसके अलावा एक और तरीका बताने जा रहे हैं पैर की टैनिंग हटाने का जिसको भी आप आजमा सकती हैं.
दूसरा तरीका पैडीक्योर का
- सबसे पहले आप एक टब में गुनगुना पानी कर लीजिए, फिर उसमें बेकिंग सोडा, लेमन जूस, दूध और कुछ गुलाब की पंखुड़ियां मिला लीजिए. अगर आपने नेल पेंट लगाया है तो उसे रिमूव करके अपने पंजों को पानी में 10 मिनट के लिए डुबोकर रखिए. इसके बाद रेजर से उंगलियों के बालों को साफ कर लीजिए. और डेड स्किन को भी हटा लीजिए.
- अब आप एक कटोरी में टैन रिमूवल पैक बना लीजिए. इसके लिए आप बेकिंग सोडा, टमाटर का जूस और लेमन जूस मिलाकर पैरों पर लगा लीजिए. 5 मिनट तक पैक को लगाकर रखिए, इसके बाद साफ पानी से धो लीजिए.
- अब आप पैरों की स्क्रबिंग करिए. इसके लिए आप स्क्रब पैक बनाइए इन चीजों को मिलाकर- कॉफी, लेमन जूस, चीनी और दही. अब आप इन्हें पैरों पर 10 मिनट लगाकर अच्छे से स्क्रब करें. अब पैरों को फिर से साफ पानी में डुबोकर अच्छे से साफ कर लीजिए. फिर तौलिए से पैर को सुखा लीजिए. फिर उनपर मॉइश्चराइजर क्रीम लगाइए. अब आपके पेडिक्योर कंप्लीट हो जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
क्या है मेट गाला, इसमें जाने के सेलेब्स कितना करते हैं भुगतान ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं