विज्ञापन

बच्चे को बात-बात पर आ जाता है गुस्सा, तो पैरेंट्स इस तरह कर सकते हैं उसका Anger कंट्रोल

Anger Controlling Tips: ऐसी कई छोटी-मोटी बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखकर बच्चे के गुस्से को कंट्रोल करने की कोशिश की जा सकती है. इससे आपको बच्चे से सख्ती करने या मारपीट करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. 

बच्चे को बात-बात पर आ जाता है गुस्सा, तो पैरेंट्स इस तरह कर सकते हैं उसका Anger कंट्रोल
How To Control Child's Anger: बच्चे के गुस्से को काबू में करने में मदद करेंगे ये टिप्स. 

Parenting Tips: बच्चों की परवरिश करना कोई आसान बात नहीं है. पैरेंट्स को बहुत लाड़-प्यार करने से बचना होता है तो साथ ही सख्ती पर भी ध्यान देना होता है कि गलती से कहीं बच्चे को कुछ ज्यादा ना बोल दिया जाए या उसे मारा-पीटा ना जाए. लेकिन, कई बार ऐसी स्थिति बनने लगती है कि समझ नहीं आता कि बच्चे को किस तरह हैंडल किया जाए. जब बच्चा गुस्सा (Anger) करता है तब खासतौर से माता-पिता के स्थिति चुनौतीपूर्ण हो जाती है. समझ नहीं आता कि बच्चे को किस तरह हैंडल किया जाए. ऐसे में बच्चे के गुस्से को शांत करने के लिए क्या करें, जानिए यहां. 

Holi 2025: होली पर केमिकल वाले रंग खरीदने के बजाय घर पर बनाएं गुलाल, त्वचा कहेगी थैंक्यू 

बच्चे के गुस्से को कैसे करें हैंडल | How To Control Child's Anger 

शांति से लें काम 

अगर बच्चा किसी बात पर गुस्सा करने लगता है तो माता-पिता को भी गुस्सा आ जाता है और दोनों तरफ से गुस्से का टकराव होता है सो अलग. इस स्थिति में पैरेंट्स (Parents) को संयम बनाने की जरूरत होती है. शांति से काम लेना और बच्चे के गुस्से की वजह जानना जरूरी है. 

बच्चे के गुस्से के आगे ना मानें हार 

आप शांति से जरूर काम ले रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप बच्चे के गुस्से के आगे पिघल जाएं और उसकी जिद को मानने लगें. बच्चा अगर किसी गलत वजह से जिद कर रहा है और फिर गुस्सा भी कर रहा है तो आपको उसके इस व्यवहार को बढ़ावा नहीं देना है. 

बच्चे को समझने और समझाने की कोशिश करें 

अगर बच्चे को रोज-रोज किसी एक ही स्थिति में या एक ही बात पर गुस्सा आ रहा है तो उसकी परेशानी की जड़ तक जाएं. बच्चे को समझने की कोशिश करें कि उसे गुस्सा क्यों आ रहा है और साथ ही उसे यह समझाने की भी कोशिश करें कि उसका गुस्सा करना क्यों गलत है और इसके क्या बुरे प्रभाव हो सकते हैं. 

पैरेंट्स को कोंफिडेंट बनने की है जरूरत 

अगर बच्चा एक्सप्लोजिव है यानी कि बात-बात पर गुस्सा करने वाला है तो पैरेंट्स को उतना ही कोंफिडेंट होने की जरूरत होती है. बच्चे को कोंफिडेंस से हैंडल करें, उसके गुस्से को शांत करने की कोशिश करें और बिहेवियर को सुधारने के लिए कहें. 

बच्चों को इमोशंस हैंडल करना सिखाएं 

बच्चों का मन नाजुक होता है और वे कई बार किसी इमोशंस को इतना ज्यादा फील करते हैं कि उसे कंट्रोल नहीं कर पाते. बच्चे का बार-बार गुस्सा करना, छोटी-छोटी बातों पर रो देना या फिर हर समय चिड़चिड़ापन उसके इमोशंस को कंट्रोल ना करने के कारण भी हो सकता है. ऐसे में बच्चे को सिखाएं कि किस तरह अलग-अलग स्थिति में वह अपने इमोशंस को हैंडल कर सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: