विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2023

होली में इन 4 टिप्स को फॉलो करते हुए साफ करें फ्रिज को, कुछ मिनटों में चमक जाएगा Refrigerator

cleaning tips : आज हम आपको फ्रिज को कैसे क्लीन करना है उसके बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं कुछ आसान टिप्स के बारे में जिससे मिनटों में चमक जाएगा रेफ्रिजरेटर.

होली में इन 4 टिप्स को फॉलो करते हुए साफ करें फ्रिज को, कुछ मिनटों में चमक जाएगा Refrigerator
फ्रिज की सफाई में पहला स्टेप है इसे डिफ्रॉस्ट करना. इससे फ्रिज में जमी बर्फ मेल्ट हो जाएगी.

Refrigerator cleaning tips :  जब भी कोई त्योहार होता है उसमें सबसे बड़ी चिंता होती है घर की सफाई की. यह काम बहुत थकाऊ होता है. इसलिए हिम्मत नहीं होती है घर की साफ सफाई शुरू करने की. सफाई की शुरूआत किचन से होती है. ऐसे में आज हम आपको फ्रिज को कैसे क्लीन (how to clean Refrigerator ) करना है उसके बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं आज हम कुछ आसान टिप्स के बारे में जिससे मिनटों में चमक जाएगा रेफ्रिजरेटर.

फ्रिज को कैसे करें साफ | Fidge ko kaise karein saaf

- सबसे पहले सारा सामान फ्रिज से बाहर निकाल लीजिए. फिर फ्रिज का स्विच बंद कर दीजिए. ताकि सफाई करते वक्त आपको करंट मारने का डर नहीं होगा. 

- फ्रिज की सफाई में पहला स्टेप है इसे डिफ्रॉस्ट करना. इससे फ्रिज में जमी बर्फ मेल्ट हो जाएगी. यह करने से पहले फ्रिज को ऐसी जगह लगा दीजिए जहां पर पानी निकल सके.

- इसके अलावा फ्रिज को साफ करने के लिए आप गरम पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. फिर उसमें कपड़ा भिगोकर फ्रिज की सफाई करना शुरू कर दीजिए. 

- वहीं, फ्रिज का दरवाजा और हैंडल साफ करने के लिए लिक्विड डिशवाशर का इस्तेमाल करें. इससे फ्रिज अच्छे से साफ हो जाएगी. फ्रिज के जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप सफेद सिरके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lifestyle, Cleaning Tips, फ्रिज को कैसे करें साफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com