विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2022

Ghee असली है या नकली कैसे करें पहचान? इन टिप्स की मदद से करें मिलावटी घी की जांच

Ghee ki pehchan kaise karein : आज हम आपको इस आर्टिकल में घी असली है या नकली उसकी जांच कैसे की जाए उसके बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं.

Ghee असली है या नकली कैसे करें पहचान? इन टिप्स की मदद से करें मिलावटी घी की जांच
Ghee purity check tips : जब भी आप बाजार से घी लाएं तो उसे हाथ पर लगाकर देखें.

Purity of ghee : त्यौहार का सीजन शुरू होते ही बाजार में मिलावटी सामानों की काला बाजारी शुरू हो जाती है. फिर चाहे मिठाईयां हों, मेवा हो या फिर घी. असल में त्यौहारों में इन सब खाद्य पदार्थों की खपत बढ़ जाती है जिसको पूरा करने के लिए व्यपारी मिलावटी सामान का सहारा लेने लगते हैं. जिसके सेवन से सेहत पर बुरा असर पड़ता है.ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घी असली है या नकली उसकी जांच कैसे की जाए उसके बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं.

नकली और असली घी की कैसे करें पहचान | How to know ghee asli or nakli

हथेली पर करें चेक

जब भी आप बाजार से घी लाएं तो उसे हाथ पर लगाकर देखें. अगर वह पिघल जाता है तो मतलब असली है लेकिन ऐसा ना होने पर तुरंत वापस कर दीजिए दुकानदार को. 

आयोडीन का करें इस्तेमाल
rehjsejg

दो चम्मच घी में आयोडीन डालकर देखिए अगर उसका रंग पर्पल हो जाता है तो मतलब घी नकली है. उसे बिल्कुल ना खरीदें.

चीनी से लगाएं पता
te9btj1g

इसके अलावा आप घी में चीनी मिलाकर अच्छे से चलाकर रखने पर अगर उसका रंग लाल हो जाए तो मतलब उसमें तेल की मिलावट की गई है. 

तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शाहरुख खान के बच्चे आर्यन और सुहाना एयरपोर्ट पर किए गए क्लिक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com