विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2023

पहली बार लगा रही हैं काजल तो अपनाएं ये हैक्स, नहीं फैलेगा आंखों में

हम यहां पर कुछ हैक्स (beauty hacks) बताने वाले हैं जिसे आजमाकर वो अपनी आंखों को सुंदर कजरारी बना सकती हैं, तो आइए जानते हैं वो ब्यूटी हैक्स.

पहली बार लगा रही हैं काजल तो अपनाएं ये हैक्स, नहीं फैलेगा आंखों में
स्किन टोन के हिसाब से आंखों के नीचे फाउंडेशन लगा लीजिए. फिर उसे सेट होने के लिए छोड़ दीजिए,

Kajal hacks : काजल महिलाओं का सबसे जरूरी मेकअप होता है. यह उनके पूरे लुक को कंप्लीट करता है. बिना राज के तो सिंगार अधूरा-अधूरा सा लगता है, लेकिन कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनसे काजल अच्छे से नहीं लगता है या फिर फैल जाता है, तो ऐसे लोगों के लिए हम यहां पर कुछ हैक्स (beauty hacks) बताने वाले हैं जिसे आजमाकर वो अपनी आंखों को सुंदर कजरारी बना सकती हैं, तो आइए जानते हैं वो ब्यूटी हैक्स.

काजल लगाने के टिप्स

- अगर काजल फैल जाता है तो फिर आप इसे लगाने से पहले आंखों के नीचे कंसीलर (concealer) लगा लीजिए. ऐसा करने से काजल कभी नहीं फैलेगा.

- वहीं, आप कंसीलर की जगह लूज पाउडर भी लगा सकती हैं, इससे भी काजल फैलने का डर नहीं होता है. आपको बस आंखों के नीचे पाउडर लगाकर अच्छे से ब्लेंड करना है.

- वहीं, आप एक सूती कपड़े में बर्फ रखकर आंखों के नीचे रब करें, फिर सूखने के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद काजल अप्लाई करिए. यह तरीका भी बहुत कारगर होगा.

- वहीं स्किन टोन के हिसाब से आंखों के नीचे फाउंडेशन लगा लीजिए. फिर उसे सेट होने के लिए छोड़ दीजिए, इससे भी आपकी आंखों का काजल फैलेगा नहीं. आप बीबी क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com