
Hair Care: एलोवेरा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इसे बालों पर सही तरह से लगाया जाए तो ना सिर्फ बालों की सेहत अच्छी रहती है बल्कि स्कैल्प और बालों को सिरों तक कई फायदे भी मिलते हैं. एलोवेरा (Aloe Vera) स्कैल्प को इंफेक्शंस से दूर रखता है, इससे सिर पर नए बाल उगने में मदद मिलती है, एलोवेरा के इस्तेमाल से बालों का टेक्सचर बेहतर होता है और इससे बाल मुलायम बनते हैं सो अलग. यहां जानिए बाल बढ़ाने (Hair Growth) के लिए सिर पर किस तरह एलोवेरा को लगाया जा सकता है.
बाल बढ़ाने के लिए एलोवेरा | Aloe Vera For Hair Growth
एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई के साथ ही बी12 पाया जाता है. यह फॉलिक एसिड, अमीनो एसिड्स और एंजाइम्स का भी अच्छा स्त्रोत है, स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए जड़ों से सिरों तक कई तरह से एलोवेरा को लगाया जा सकता है. सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती से एलोवेरा का ताजा गूदा निकाल लें. इसके लिए मोटी एलोवेरा की पत्ती लें और इसका गूदा निकाल लें. इसमें जो पीलापन नजर आता है उसे काटकर हटा दें. एलोवेरा को जस का तस ही बालों पर लगाया जा सकता है. इसे सिर पर लगाकर आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें. इससे स्कैल्प का पीएच बैलेंस होने में भी मदद मिलती है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हेयर फॉलिकल्स को फायदे मिलते हैं.
एलोवेरा और नारियल तेलबालों को बढ़ाने के लिए एलोवेरा में नारियल का तेल (Coconut Oil) मिलाकर सिर पर लगाया जा सकता है. एलोवेरा और नारियल तेल को सिर पर लगाकर एक घंटा रखें और फिर सिर धोकर साफ कर लें. इस हेयर मास्क से रूखे बालों को नमी भी मिल जाती है.
एलोवेरा और शहदइस हेयर मास्क से बालों को हाइड्रेशन मिलती है और बाल बढ़ने में असर नजर आता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए बालों पर 2 से 3 चम्मच एलोवेरा लेकर उसमें एक चम्मच शहद (Honey) मिला लें. इस हेयर मास्क को सिर पर लगाकर आधे से एक घंटे रखें और फिर सिर धोकर साफ कर लें. इसे हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है.
एलोवेरा और अंडाप्रोटीन और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर इस हेयर मास्क (Hair Mask) से बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण मिलता है. यह हेयर मास्क बालों को बढ़ाने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है. एक अंडे में 2 चम्मच ताजा एलोवेरा मिलाकर इसे सिर पर 20 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद हटाया जा सकता है. बाल बेहद मुलायम भी हो जाते हैं.
एलोवेरा और दही
इस हेयर मास्क को बनाना बेहद आसान है. दही और एलोवेरा को बराबर मात्रा में मिलाकर इस हेयर मास्क को सिर पर लगा सकते हैं. बाल बढ़ने लगते हैं. इस हेयर मास्क का एक फायदा यह भी है कि इससे स्कैल्प पर जमी गंदगी और डैंड्रफ भी हट जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं