विज्ञापन
Story ProgressBack

सर्दियों में कितनी देर लें धूप ताकि ना हो जाए विटामिन डी की कमी, यहां जानिए Vitamin Deficiency से बचने का तरीका

Vitamin D Sources: विटामिन डी की कमी से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में इस विटामिन की कमी ना हो इसके लिए कितनी देर धूप सेंकें, जानें यहां. 

Read Time: 3 mins
सर्दियों में कितनी देर लें धूप ताकि ना हो जाए विटामिन डी की कमी, यहां जानिए Vitamin Deficiency से बचने का तरीका
Sun Exposure For Vitamin D: शरीर को भरपूर मात्रा में इस तरह मिलेगा विटामिन डी. 

Vitamin D Deficiency: शरीर के सही तरह से काम करने और कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से बचे रहने के लिए विटामिन डी की आवश्यक्ता होती है. विटामिन डी की कमी से शरीर में कैल्शियम की कमी भी हो जाती है क्योंकि विटामिन डी कैल्शियम को बेहतर तरह से एब्जॉर्ब होने में मदद करता है. विटामिन डी की कमी होती है तो हड्डियों और मसल्स में दर्द रहना भी शुरू हो जाता है. वहीं, अवसाद महसूस होना और मूड अच्छा ना रहना भी विटामिन डी की कमी के लक्षणों में शामिल हैं. ऐसे में विटामिन डी (Vitamin D) की शरीर में कमी ना हो जाए इसीलिए धूप ली जाती है. धूप (Sunlight) विटामिन डी का मुख्य स्त्रोत होती है. लेकिन, कितनी देर धूप लेना विटामिन डी पाने के लिए पर्याप्त है इसका ध्यान रखना जरूरी होता है.

दांतों में महसूस होती है झनझनाहट तो इस नुस्खे को देख लें आजमाकर, दर्द से भी मिनटों में मिल जाती है राहत 

विटामिन डी के स्त्रोत | Vitamin D Sources 

सूरज की रोशनी विटामिन डी की मुख्य स्त्रोत होती है. विटामिन डी लेने के लिए धूप में बैठने का सबसे सही समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का माना जाता है. इस समय तक की धूप में 15 मिनट भी बैठा जाए तो शरीर को अच्छी मात्रा में विटामिन डी मिल जाता है. 15 से 30 मिनट के बीच तक धूप लेना सेहत के लिए अच्छा रहता है. 

पेट में दर्द हो या फिर पैरों में, शरीर की एक नहीं बल्कि कई समस्याओं का रामबाण नुस्खा है अदरक का पानी 

खानपान से भी मिलता है विटामिन डी 
  • शरीर को मछलियों से अच्छी मात्रा में विटामिन डी मिल सकता है. मछिलयां जैसे ट्राउट, साल्मन, सार्डिन और टूना में अच्छीखासी मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है. 
  • मशरूम (Mushroom) भी विटामिन डी के अच्छे स्त्रोत होते हैं. मशरूम से विटामिन डी ही नहीं बल्कि कैलोरी, फैट, प्रोटीन और खनिज भी शरीर को मिलते हैं. 
  • दूध और दही भी विटामिन डी पाने के लिए डाइट में शामिल किए जा सकते हैं. इसके अलावा अलग से विटामिन डी फॉर्टिफाइड दूध खरीद सकते हैं. 
  • सोया मिल्क भी विटामिन डी का अच्छा स्त्रोत है. इससे शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम भी मिल जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बालों को घना बना देगा एक्सपर्ट का बताया यह मैजिक वॉटर, चुटकियों में बनकर हो जाएगा तैयार
सर्दियों में कितनी देर लें धूप ताकि ना हो जाए विटामिन डी की कमी, यहां जानिए Vitamin Deficiency से बचने का तरीका
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया इन 5 ब्यूटी टूल्स का कभी नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, हो सकती है त्वचा डैमेज
Next Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया इन 5 ब्यूटी टूल्स का कभी नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, हो सकती है त्वचा डैमेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;