
नयी दिल्ली:
पुरुष सोचते हैं कि जो महिलाएं मेकअप करती हैं, वे अधिक 'प्रतिष्ठित' हैं और वहीं एक महिला मेकअप किए हुई दूसरी महिला को देखकर उसे 'हावी रहने की सोच वाली' समझती है। एक नए शोध में यह पता चला है।
शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि मेकअप किसी व्यक्ति की सामाजिक स्थिति की अवधारणा को बदलता है। हालांकि यह निर्णय करने वाले (पुरुष या महिला) पर निर्भर करता है।
यह पहला अनुसंधान है जो बताता है कि कैसे पुरुषों और महिलाओं का नजरिया मेकअप धारण की हुई महिला को लेकर अलग-अलग होता है।
इसे भी पढ़े: गेट सेट गो.... अब मिनटों में करें मेकअप रिमूव
स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टिरलिंग से शोधार्थी विक्टोरिया मिलेवा ने बताया, "महिला और पुरुष दोनों का मानना है कि मेकअप धारण किए हुई महिला अधिक आकर्षक लगती है। लेकिन यह वास्तव में देखने वाले पर निर्भर करता है।"
विक्टोरिया ने कहा, "मेकअप धारण की हुई महिला को देखकर पुरुष सोचते हैं कि वह अधिक 'प्रतिष्ठित' है वहींमहिला दूसरी महिला को देखकर उसे अधिक 'दबंग' समझती हैं।" यह शोध 'परसेप्शन' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि मेकअप किसी व्यक्ति की सामाजिक स्थिति की अवधारणा को बदलता है। हालांकि यह निर्णय करने वाले (पुरुष या महिला) पर निर्भर करता है।
यह पहला अनुसंधान है जो बताता है कि कैसे पुरुषों और महिलाओं का नजरिया मेकअप धारण की हुई महिला को लेकर अलग-अलग होता है।
इसे भी पढ़े: गेट सेट गो.... अब मिनटों में करें मेकअप रिमूव
स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टिरलिंग से शोधार्थी विक्टोरिया मिलेवा ने बताया, "महिला और पुरुष दोनों का मानना है कि मेकअप धारण किए हुई महिला अधिक आकर्षक लगती है। लेकिन यह वास्तव में देखने वाले पर निर्भर करता है।"
विक्टोरिया ने कहा, "मेकअप धारण की हुई महिला को देखकर पुरुष सोचते हैं कि वह अधिक 'प्रतिष्ठित' है वहींमहिला दूसरी महिला को देखकर उसे अधिक 'दबंग' समझती हैं।" यह शोध 'परसेप्शन' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं