
Open Pores Treatment: चेहरे पर खुले रोमछिद्र यानी Open Pores होना एक आम समस्या है, जो किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकती है. वैसे तो समय के साथ ये खुद ठीक हो जाते हैं, हालांकि कई बार इन पोर्स का आकार बढ़ने लगता है, ऐसे में ये दूर से ही नजर आने लगते हैं और स्किन का टेक्सचर खराब दिखने लगता है. अब, अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं और ओपन पोर्स से छुटकारा पाने का कोई तरीका खोज रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं ओपन पोर्स से निजात कैसे पाएं-
इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर ओपन पोर्स होते कैसे हैं?
दरअसल, रोमछिद्र हमारी त्वचा का एक जरूरी हिस्सा हैं, जो स्किन को सांस लेने, कई जरूरी पोषक तत्वों को स्किन के अंदर तक पहुंचाने और नेचुरल ऑयल निकालने में मदद करते हैं. हालांकि, कुछ कारणों के चलते इनका आकार बढ़ने लगता है. जैसे-
जब त्वचा अधिक तेल उत्पन्न करती है, तो रोमछिद्र फैलने लगते हैं. यही वजह है कि ऑयली स्किन वाले लोगों को इस तरह की समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ता है.
- धूप में ज्यादा समय बिताने पर पोर्स बढ़ने लगते हैं.
- गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने, खासकर ज्यादा एक्सफोलिएशन या स्क्रब करने से भी पोर्स का आकार बढ़ने लगता है.
- इन सब से अलग उम्र बढ़ने के साथ स्किन की इलास्टिसिटी कम होने लगती है, जिससे पोर्स बड़े दिखने लगते हैं.
लहसुन खाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट ने बताया 90% लोग करते हैं ये बड़ी गलती
कैसे पाएं ओपन पोर्स से छुटकारा?मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट निरुपमा परवंदा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, खुले रोमछिद्र आम बात है, खासतौर पर नाक के आस-पास, क्योंकि स्किन के इस पार्ट पर ऑयल का प्रोडक्शन ज्यादा होता है. अब, इस समस्या से निजात पाने के लिए आप रेटिनोइड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या होते हैं रेटिनोइड्स?रेटिनोइड्स (Retinoids) विटामिन A से मिलने वाले कंपाउंड का एक समूह है, जिसका इस्तेमाल त्वचा की कई समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है।
ओपन पोर्स को कैसे कम करते हैं रेटिनोइड्स?सेल टर्नओवरडर्मेटोलॉजिस्ट निरुपमा परवंदा बताती हैं, रेटिनोइड्स त्वचा की कोशिकाओं के नवीनीकरण को तेज करते हैं, आसान भाषा में समझें तो ये स्किन सेल टर्नओवर को बढ़ाते हैं, जिससे ओपन पोर्स की समस्या समय के साथ कम होने लगती है.
कोलेजन प्रोडक्शनरेटिनोइड्स कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं, जिससे भी ओपन पोर्स कम होने लगते हैं.
ऑयल कंट्रोल
इन सब से अलग रेटिनोइड्स का इस्तेमाल ऑयल कंट्रोल में भी मदद करता है, जिससे भी पोर्स का साइज कम होने लगता है.
कैसे करें यूज?
- इसके लिए डर्मेटोलॉजिस्ट हफ्ते में 2-3 बार रेटिनोइड्स का इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं, लेकिन शुरुआत में इसकी मात्रा कम रखें.
- रेटिनोइड्स को रात के समय साफ और ड्राई स्किन पर लगाएं.
- दिन में रेटिनोइड्स के साथ मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं