विज्ञापन

बेजानपन में झाड़ू को टक्कर देने लगे हैं बाल, तो शहद को इस एक चीज में मिलाकर लगा लीजिए बालों पर 

Honey Hair Masks: बाल जरूरत से ज्यादा रूखे-सूखे या ड्राई हों तो घर पर ही शहद के हेयर मास्क बनाकर लगाए जा सकते हैं. ये हेयर मास्क बालों की फ्रिजीनेस को दूर करने में कमाल का असर दिखाते हैं. 

बेजानपन में झाड़ू को टक्कर देने लगे हैं बाल, तो शहद को इस एक चीज में मिलाकर लगा लीजिए बालों पर 
Frizzy Hair Home Remedies: इन हेयर मास्क से दूर होगा बालों का रूखापन. 

Frizzy Hair Home Remedies: खानपान में तो शहद मिठास घोलता ही है, साथ ही यह बालों के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होता है. शहद (Honey) के एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंजाइम्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं. शहद बालों के रूखेपन को दूर करता है, इससे बालों को जड़ों से सिरों तक नमी मिलती है, शहद की चमक बालों पर भी खूब नजर आती है और यह बालों को खूबसूरत बनाने के साथ ही घना भी बनाता है. साथ ही, शहद के गुण बालों को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को भी दूर रखते हैं. यहां जानिए किस तरह बालों की फ्रिजीनेस दूर करने के लिए शहद से हेयर मास्क (Honey Hair Mask) बनाकर लगाए जा सकते हैं. 

सरसों के तेल में मिलाकर लगा ली यह पीली चीज, तो दोगुनी तेजी से बढ़ सकते हैं बाल | Hair Growth Home Remedies

फ्रिजी बालों के लिए शहद के हेयर मास्क | Honey Hair Mask For Frizzy Hair 

शहद और दूध 

बालों पर पर शहद और दूध का ऐसा कमाल का असर दिखता है कि आपको भी यकीन नहीं हो पाएगा. एक कटोरी में दूध लें और इसमें 2 चम्मच शहद मिला लें. इस तैयार मिश्रण को बालों पर रूई या उंगलियों की मदद से लगाएं और 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इस हेयर मास्क से बाल इतने मुलायम हो जाते हैं कि उंगलियों से फिसलने लगते हैं. 

शहद और दही 

मुलायम बाल पाने के लिए यह हेयर मास्क भी लगाया जा सकता है. 2 चम्मच शहद में एक चौथाई चम्मच दही (Curd) मिला लें. ध्यान रहे कि आपको सादा दही लेना है. अच्छे से मिक्स कर लेने के बाद इस हेयर मास्क को बालों पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें. इस हेयर मास्क से बाल सॉफ्ट और सिल्की बनते हैं. 

शहद और एवोकाडो 

ड्राई और डैमेज्ड बालों के लिए यह हेयर मास्क बेहद फायदेमंद होता है. आधा मैश्ड एवोकाडो लेकर उसमें 2 चम्मच शहद मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर जड़ों से सिरों तक अच्छे से लगाएं. आधा घंटा यह हेयर मास्क बालों पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. 

शहद और अंडा 

अंडे के पीले भाग के साथ शहद मिलाकर यह हेयर मास्क तैयार किया जाता है. इस हेयर मास्क को अच्छे से मिक्स करके बालों पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को बालों पर लगाया जा सकता है. 

शहद और ऑलिव ऑयल 

फ्रिजी बालों पर इस हेयर मास्क का भी कमाल का असर दिखता है. इस हेयर मास्क से बाल मुलायम नजर आने लगते हैं. 2 चम्मच शहद और एक चम्मच ऑलिव ऑयल को मिक्स करके बालों पर लगा सकते हैं. मिश्रण ज्यादा चिपचिपा हो तो ऑलिव ऑयल की ज्यादा मात्रा भी इसमें डाली जा सकती है. 

शहद और नारियल का तेल 

बालों की फ्रिजीनेस को दूर करने के लिए हेल्दी फैटी एसिड्स से भरपूर नारियल के तेल (Coconut Oil) में शहद को मिलाकर पेस्ट बनाया जा सकता है और इस हेयर मास्क को सिर पर आधे घंटे लगा सकते हैं. यह हेयर मास्क बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण देने का काम करता है और उन्हें मुलायम बनाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: