विज्ञापन

DIY Under Eye Cream: आंखों के काले घेरे हफ्ते भर में हो जाएंगे हल्के, घर पर ऐसे बनाएं 2 शानदार अंडर आई क्रीम

Homemade Under Eye Cream: क्या आप भी आंखों के नीचे काले घेरे से परेशान हैं और इसे छुपाने के लिए महंगे-महंगे कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे लगाना बंद कर दें और हफ्ते भर ये अंडर आई क्रीम अपनी आंखों पर लगाकर देखें.

DIY Under Eye Cream: आंखों के काले घेरे हफ्ते भर में हो जाएंगे हल्के, घर पर ऐसे बनाएं 2 शानदार अंडर आई क्रीम
घर पर आसानी से अंडर आई क्रीम (DIY Under Eye Cream) बना सकते हैं.

Homemade Under Eye Cream: स्ट्रेस, भागदौड़ भरी जिंदगी, मोबाइल, कंप्यूटर के सामने घंटों बैठना, कम नींद लेने और पोषक तत्वों की कमी के कारण आंखों पर सबसे ज्यादा इफेक्ट पड़ता है. ना सिर्फ आंखों की रोशनी कम होती है, बल्कि आंखों के आजू-बाजू काले घेरे (dark circles) भी पड़ जाते हैं. जिसे डार्क सर्कल्स कहा जाता है. ये डार्क सर्कल इतनी जिद्दी होते हैं कि आसानी से जाते नहीं है और इससे छुटकारा पाने के लिए या तो लोग महंगे-महंगे सीरम या अंडर आई क्रीम (Eye cream) का इस्तेमाल करते हैं या फिर इसे छुपाने के लिए कंसीलर लगाते हैं. लेकिन अब आपको अपने डार्क सर्कल्स को छुपाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि हम आपको बताते हैं ऐसे घरेलू और नेचुरल इनग्रेडिएंट जिससे आप घर पर आसानी से अंडर आई क्रीम (DIY Under Eye Cream) बना सकते हैं और इसे हफ्ते भर लगाकर अपने डार्क सर्कल्स को कम कर सकते हैं.

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

Latest and Breaking News on NDTV



इस तरह घर पर बनाएं अंडर आई क्रीम


एक चम्मच चुकंदर का रस
एक चम्मच एलोवेरा जेल
एक चम्मच नारियल का तेल
2 से 3 विटामिन ई के कैप्सूल

होममेड अंडर आई क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक चुकंदर को ग्रेट करके इसका रस निकाल लें. इसमें एक चम्मच ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल और एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिक्स करें. ऊपर से इसमें विटामिन ई के कैप्सूल डालकर एक क्रीमी कंसल्टेंसी आने तक फेट लें. फिर एक कांच की एयर टाइट डिब्बी में इसे भर कर रखें. रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें, छोटी फिंगर की मदद से थोड़ी सी क्रीम लें और आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाएं. रात भर के लिए छोड़ दें और अगली सुबह नॉर्मल पानी से अपनी आंखों को धो लें.



आंखों के लिए चुकंदर और एलोवेरा के फायदे


चुकंदर और एलोवेरा जेल से बनी ये डार्क सर्कल क्रीम स्किन को पोषण देती है और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करती है. दरअसल, चुकंदर के रस में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, वहीं एलोवेरा जेल में सूदिंग और कूलिंग प्रॉपर्टीज होती है. जिसे आंखों के नीचे लगाने से इन्फ्लेमेशन को कम किया जा सकता है और स्किन को हाइड्रेट करने में ये मदद करती है.

  • कॉफी अंडर आई क्रीम
  • दो चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच बादाम का तेल
  • कैफीन पाउडर आधा चम्मच
  • विटामिन ई के कैप्सूल दो
  • गुलाब जल एक चम्मच


एक साफ बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल डालें, उसमें बादाम का तेल और गुलाब जल मिलाएं. अब कैफीन या कॉफी पाउडर डालकर विटामिन ई के कैप्सूल का तेल इसमें मिलाएं. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें, जब तक कि क्रीमी टेक्सचर ना बन जाए. तैयार क्रीम को एक साफ और सूखे कंटेनर में स्टोर करें. रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और उंगलियों की मदद से क्रीम को आंखों के नीचे लगाकर इसे रात भर के लिए छोड़ दें, सुबह ठंडा पानी से चेहरा धो लें.



कॉफी और बादाम के तेल के फायदे


बादाम के तेल में विटामिन ई, रेटिनॉल और विटामिन के जैसे तत्व होते हैं, जो आंखों के नीचे की स्किन को चिकना बनाए रखते हैं. वहीं, कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, ये ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और आंखों की सूजन कम करते हैं. रोजाना इससे बनी क्रीम का इस्तेमाल करने से आंखों की सूजन यानी कि पफीनेस कम होती है, स्किन को नमी और पोषण मिलता है और स्किन चिकनी और चमकदार होती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com