Skin Care: चेहरे की खूबसूरती पर चांर-चांद लगा देती हैं साफ-सुथरी नजर आने वाली आंखें. लेकिन, अगर आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ने लगें तो यह खूबसूरती धरी की धरी रह जाती है. सारा ध्यान इन डार्क सर्कल्स पर ही जाता है और आंखें थकी-थकी पथराई सी नजर आने लगती हैं. डार्क सर्कल्स (Dark Circles) होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे शरीर में पानी की कमी होना जिससे शरीर के टॉक्सिंस नहीं निकलते और आंखों के नीचे धब्बे नजर आने लगते हैं, पूरी नींद ना लेना, हर समय मोबाइल या कंप्यूटर के आगे बैठे रहना या फिर आंखों के आस-पास की स्किन का सूजना, आदि. ऐसे में इस दिक्कत को दूर करने पर ध्यान देना जरूरी है जिसमें आपकी मदद करेगी यह वीडियो.
बस 5 चीजों को मिलाकर बना लीजिए घर पर हेयर ग्रोथ के लिए यह तेल, जमीन को छूने लगेंगे आपके लंबे बाल
इंस्टाग्राम पर रेना गोस्वामी ने अपने अकाउंट पर अंडर आई डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए इस नुस्खे को शेयर किया है. इस वीडियो में रेना डार्क सर्कल्स पर लगाने के लिए क्रीम बनाने का तरीका बता रही हैं जिसे सिर्फ 3 चीजों को मिलाकर तैयार किया जा सकता है. इस आई क्रीम का असर भी बेहद कमाल का नजर आता है.
इस आई क्रीम (Eye Cream) को बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच एलोवेरा जैल को लें और इसमें आधा चम्मच कॉफी मिला लें. मिश्रण को एक छोटी डिब्बी में भरें और इसमें विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं. बस तैयार है आपकी आई क्रीम. इस आई क्रीम को रोजाना डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है.
ये तरीके भी आएंगे काम- डार्क सर्कल्स कम करने में और भी कई उपाय फायदेमंद साबित हो सकते हैं. आंखों के नीचे आलू का रस (Potato Juice) लगाना भी फायदेमंद होता है.
- आंखों के नीचे पड़े घेरों को हल्का करने का एक और तरीका है खीरे के रस का इस्तेमाल. इस रस को लागने पर भी काले घेरे कम होने लगते हैं.
- नारियल तेल का इस्तेमाल भी डार्क सर्कल्स पर किया जा सकता है. इस तेल को रातभर या सिर्फ 3 घंटों के लिए आंखों के नीचे लगाकर रखा जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं