विज्ञापन
This Article is From May 12, 2016

फ्रिज में रखे सामान से ऐसे दूर करें पिंपल के दाग

फ्रिज में रखे सामान से ऐसे दूर करें पिंपल के दाग
वैसे तो बाजार में ऐसे कई प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं जो पिंपल के दाग हटाने का दावा करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके फ्रीज में मौजूद ऐसी कई चीजें हैं जिनकी मदद से आप पिंपल के निशान हटा सकते हैं?

•टमाटर
चेहरे पर टमाटर का रस 20 मिनट तक लगाकर धो लें। इसमें मौजूद विटामिन ए और लाइकोपीन  से जल्द नए स्किन सेल बनेंगे और पिंपल के दाग दूर होंगे।

•नींबू
एक चम्मच नींबू के रस में दो चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। दिन में दो बार ऐसा करें, कुछ दी दिनों में फर्क नजर आएगा।
 
•हल्दी-दूध-शहद फेस पैक
दो चम्मच शहद, दो चम्मच दूध और आधा चम्मच हल्दी पाउडर के पेस्ट में कुछ बूंदे गुलाब जल की मिला लें और पिंपल मार्क्स पर लगाएं। 20 मिनट बाद पानी से धो लें। हफ्तेभर ये लेप लगाने से आपके पिंपल के दाग कम होते नजर आने लगेंगे।

•नारियल तेल
वैसे तो पिंपल से जूझ रहे लोग तेल से दूरी बनाकर रखते हैं। लेकिन इसके दाग हटाने में नारियल का तेल कारगर है। सोने से पहले एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल की बूंदों को पिंपल मार्क्स पर लगाएं। सवेरे भींगे कॉटन बॉल्स की मदद से इन्हें साफ करें। फिर पानी के छींटों से पूरे चेहरे को साफ करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: