Home made night cream : हमारी स्किन रोज सूर्य की हानिकारक किरणों, धूल और प्रदूषण के संपर्क में आती है. जिसके कारण पिंपल (pimple), एक्ने (acne) जैसी स्किन प्रॉब्लम (skin problem) शुरू हो जाती है. इससे छुटकारा पाने के लिए हम महंगी केमिकल बेस्ड क्रीम फेस पर अप्लाई करते हैं, लेकिन आप अब केमिकल क्रीम नहीं लगाना चाहती हैं तो फिर यहां पर हम कुछ हर्बल क्रीम (home remedy for skin care) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे, आप आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं.
ऑयली स्किन से निजात पाने के लिए पुदीने का फेस पैक करें चेहरे पर अप्लाई
होममेड हर्बल क्रीम | Home made herbal cream
ऑलिव ऑयल और गुलाबजलइस नाइट क्रीम को बनाने के लिए आपको सेब के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर ऑलिव ऑयल मिलाकर मिक्सी में पीस लेना है, फिर धीमी आंच पर इसे गरम करिए, इसके बाद ठंडा करके गुलाब जल मिलाइए और फ्रिज में स्टोर कर दीजिए. अब आप इसे 5 से 6 दिन लगातर चेहरे पर लगाइए.
दही और चंदनअब आप 9 से 10 बादाम का पेस्ट बनाकर आधा कप दही में 01 चम्मच चंदन पाउडर, हल्दी, केसर के रेशे, नींबू का रस 2 से 3 बूंद मिलाकर क्रीम तैयार कर लीजिए, यह भी बेस्ट तरीका है.
संतरा और नारियल तेलसंतरे के छिलके से भी बना सकती हैं. इसके छिलके को सुखाकर पीस लीजिए फिर उसमें ग्लिसरीन और नारियल तेल मिलाकर रख लीजिए. इसके बाद फेसवॉश करके रात में चेहरे पर लगाइए हर रोज. इससे काफी हद तक आपके चेहरे पर निखार और कसाव आएगा.
बादाम और नारियल तेलइस नाइट क्रीम को बनाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच बादाम तेल, 01 चम्मच ग्लिसरीन और 01 चम्मच नारियल तेल.अब आप एक पैन में नारियल और बादाम तेल गरम होने के लिए रख दीजिए. जब यह गरम हो जाए तो गैस बंद कर दीजिए और तेल ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए, फिर इसमे गुलाब जल और ग्लिसरीन डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए. अब आपकी हर्बल नाइट क्रीम तैयार हो चुकी है. इसे एक डिब्बी में स्टोर कर दीजिए फिर हर रोज रात में चेहरे पर अप्लाई करिए कुछ दिन में अंतर नजर आने लग जाएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं