विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2021

Holi Fashion 2021: इन 5 सफेद आउटफिट को पहनें होली के दिन, दिखेंगी सबसे अलग

अगर आप होली पर कुछ सफेद पहनना चाहते हैं तो यहां जानें- 5 सफेद आउटफिट के बारे में. ऐसे कर सकते हैं ट्राई.

Holi Fashion 2021: इन 5 सफेद आउटफिट को पहनें होली के दिन, दिखेंगी सबसे अलग
नई दिल्ली:

Holi Fashion 2021: आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि होली काफी रंगीन तरीके से बनाई जाती है. फिल्मों में जो सबसे कॉमन हैं वह होते हैं सफेद कपड़े.  आम जीवन में कम ही लोग सफेद कपड़ों में होली खेलते हैं, लेकिन अगर आप बॉलीवुड के दीवाने हैं और सफेद कपड़ों में होली खेलना चाहते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं सेलीब्रिटिज की तरह आप कैसे होली के दिन अपने कपड़े डिजाइन कर सकते हैं.

1- एक रंगीन दुपट्टे के साथ एक ऑल-व्हाइट सूट

यहां कोई विज्ञान नहीं है कि होली के लिए कलरब्लॉक दुपट्टा के साथ कुछ भी नहीं है.  आप अनारकली, पटियाला और सूटे- सलवार के साथ आप के रंगीन दुपट्टा ले सकते हैं.  जैसे फोटो में  अभिनेत्री आन्या पांडे ने सूट पहना है.

2- डेनिम शॉर्ट्स के साथ एक सफेद क्रॉप / टैंक टॉप

गर्मी के मौसम को क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स से बेहतर तरीका क्या हो सकता है. इसे आप और खूबरसूरत चंकी सिल्वर नेकलेस और सनग्लासेस पहनकर बना सकते हैं. जैसे तस्वीरे में अभिनेत्री  शनाया कपूर ने पहना है.

3- एक सफेद मैक्सी ड्रेस

गर्मियों का लुक सफेद मैक्सी ड्रेस के बिना अधूरा है. आप इसे होली पर भी पहन सकते हैं.  तस्वीरे में जैसे अभिनेत्री हिना खान ने पहना है.

4- एक सुंदर सफेद साड़ी

किसने कहा, सफेद साड़ी होली के दिन पहनने के लिए नहीं बनी. यदि आप हमसे पूछें, तो हम कहेंगे कि एक सफ़ेद साड़ी होली पर पहनकर आप सबसे अलग दिख सकती हैं.  

5- सिल्वर ज्वैलरी के साथ एक सफेद सूट

सफ़ेद सूट की सादगी और चंकी सिल्वर ज्वैलरी के साथ आप ये लुक होली के दिन अपना सकती है. ये एक सिंपल लुक है, जिसे काफी पसंद किया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com