Hindi Diwas 2019: 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में कहानी, कविताओं, निबंध के कार्यक्रम होते हैं, कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं भाषण देते हैं. सोशल मीडिया पर हिंदी में शायरी (Hindi Diwas Shayari) और कोट्स (Hindi Diwas Quotes) शेयर किया जाता है. वहीं, लोग मोबाइल पर भी बाकि त्योहारों की तरह स्टेटस (Hindi Diwas Status) अपडेट रखते हैं. बता दें, आजादी मिलने के बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिन्दी को राज भाषा (Hindi Rajbhasha) बनाने का फैसला लिया गया था. इसलिए हर साल 14 September को हिंदी दिवस मनाया जाता है. यहां पढ़िए हिंदी दिवस के खास मैसेजेस (Hindi Diwas Messages) और भेजिए सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं (Hindi Diwas Wishes).
हिंदी दिवस पर अपने WhatsApp और Facebook पर लगाइए ये Status
Hindi Diwas 2019: क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानिए इसका इतिहास और 8 दिलचस्प बातें
Hindi Diwas Messages (हिंदी दिवस के मैसेजेस)
हम सब का अभिमान हैं हिंदी
भारत देश की शान हैं हिंदी
हिंदी है तो हैं हम
बिन हिंदी हम क्या हैं
हिंदी से बढ़ती देश की शान
इससे ही होगा हमारा समान
हिंदी दिवस की बधाई
हिन्दुस्तान की है शान हिंदी
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी
हर दिल का अरमान है हिंदी
हैपी हिंदी दिवस
Hindi Diwas Speech: हिंदी दिवस पर दें ये भाषण
हिंदी है भारत की आशा
हिंदी है भारत की भाषा
हिंदी दिवस की बधाई
हर भारतीय की शक्ति है हिंदी
एक सहज अभिव्यक्ति है हिंदी
हिंदी दिवस की बधाई
हाथ में तुम्हारे देश की शान
हिंदी अपनाकर तुम बनो महान
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन
पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
एकता ही है देश का बल
जरूरी हिं हिंदी का संबल
हैपी हिंदी दिवस
हिंदी है हमारी मातृ भाषा
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी
हमें लगे हर पल प्यारी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Divas 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं