विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2019

Hindi Diwas 2019: इन मैसेजेस से दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2019: आजादी मिलने के बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिन्‍दी को राज भाषा (Hindi Rajbhasha) बनाने का फैसला लिया गया था. इसलिए हर साल 14 September को हिंदी दिवस मनाया जाता है. यहां पढ़िए हिंदी दिवस के खास मैसेजेस (Hindi Diwas Messages) और भेजिए सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं (Hindi Diwas Wishes). 

Hindi Diwas 2019: इन मैसेजेस से दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas Messages (हिंदी दिवस मैसेजेस)
नई दिल्ली:

Hindi Diwas 2019: 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में कहानी, कविताओं, निबंध के कार्यक्रम होते हैं, कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं भाषण देते हैं. सोशल मीडिया पर हिंदी में शायरी (Hindi Diwas Shayari) और कोट्स (Hindi Diwas Quotes) शेयर किया जाता है. वहीं, लोग मोबाइल पर भी बाकि त्योहारों की तरह स्टेटस (Hindi Diwas Status) अपडेट रखते हैं.  बता दें, आजादी मिलने के बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिन्‍दी को राज भाषा (Hindi Rajbhasha) बनाने का फैसला लिया गया था. इसलिए हर साल 14 September को हिंदी दिवस मनाया जाता है. यहां पढ़िए हिंदी दिवस के खास मैसेजेस (Hindi Diwas Messages) और भेजिए सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं (Hindi Diwas Wishes). 

हिंदी दिवस पर अपने WhatsApp और Facebook पर लगाइए ये Status

Hindi Diwas 2019: क्‍यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानिए इसका इतिहास और 8 दिलचस्प बातें

Hindi Diwas Messages (हिंदी दिवस के मैसेजेस)

हम सब का अभिमान हैं हिंदी
भारत देश की शान हैं हिंदी

14v7kti8


हिंदी है तो हैं हम
बिन हिंदी हम क्या हैं
हिंदी से बढ़ती देश की शान
इससे ही होगा हमारा समान
हिंदी दिवस की बधाई

mmtnc27


हिन्दुस्तान की है शान हिंदी
हर हिन्दुस्तानी  की है पहचान हिंदी
एकता  की अनुपम परम्परा है हिंदी
हर दिल का अरमान है हिंदी
हैपी हिंदी दिवस

Hindi Diwas Speech: हिंदी दिवस पर दें ये भाषण

ulltattg

हिंदी है भारत की आशा
हिंदी है भारत की भाषा
हिंदी दिवस की बधाई

18vngono


हर भारतीय की शक्ति है हिंदी
एक सहज अभिव्यक्ति है हिंदी
हिंदी दिवस की बधाई

hngs8318


हाथ में तुम्हारे देश की शान
हिंदी अपनाकर तुम बनो महान
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

ol4fb1co


हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

1rk58f88


अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन
पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

7ulep1kg


एकता ही है देश का बल
जरूरी हिं हिंदी का संबल
हैपी हिंदी दिवस

0c5u9hc


हिंदी है हमारी मातृ भाषा
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी
हमें लगे हर पल प्यारी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

aia5ncig

Hindi Divas 2019 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com