Hindi Diwas 2023: हिंदी भाषा के विस्तार और प्रचार के लिए हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी भारत में ही नहीं बल्कि फिजी, सिंगापुर, मॉरिशिस और न्यूजीलैंड जैसे देशों के भी अनेक लोगों द्वारा बोली जाती है. हिंदी दिवस के अवसर पर हर साल स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों में विविध आयोजन और प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं. इस दिन को मनाते तो सभी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं 14 सितंबर (14 September) के दिन ही क्यों हिंदी दिवस मनाया जाता है?
14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाने की एक वजह है कि इसी दिन साल 1916 में व्यौहार राजेन्द्र सिंह (Beohar Rajendra Simha) का जन्म हुआ था जिन्होंने हिंदी को देवनागरी स्क्रिप्ट में लाने में मुख्य भूमिका निभाई थी. पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर, 1953 में मनाया गया था जब उस समय के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इस दिन को हिंदी दिवस घोषित किया था.
हिंदी दिवस के शुभकामना संदेश | Hindi Diwas Wishes
'हिंदी के बिना मैं गूंगा हूं'
- महात्मा गांधी
भारतीय साहित्य और संस्कृति को हिंदी की देन बहुत महत्वपूर्ण है'
- संपूर्णानंद
'हिन्दी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है.'
- सुमित्रानंदन पंत
हिंदी से हिंदुस्तान है
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सबकुछ कुर्बान है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी है भारत की बिंदी
यह भारत की शान है,
इसके बूते बढ़ रहा है देश
यह हमारे देश की आन, बान और शान है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
जैसे रंगों के मिलने से खिलता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हिंदी.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हम सबकी प्यारी
हिंदी मातृभाषा हमारी है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हम सब मिलकर दें सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
जन-जन की हिंदी प्यारी भाषा है,
पूरे भारत की यग आशा है,
इसके बिना जीवन थम जाए,
यह तो जीवन की परिभाषा है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
संस्कृत की एक लाडली बेटी है यह अपनी हिंदी
बहनों को साथ लेकर चलती है यह अपनी हिंदी,
सुंदर, मनोरम, मीठी, मधुर और सरल है यह हिंदी
ओजस्विनी, मनमोहिनी और बड़ी अनूठी है यह हिंदी.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं