
Hidden Spot In Delhi: दिल्ली का नाम सुनते ही दिमाग में शोरगुल, इधर-उधर भागते लोग और भीड़ का ख्याल आने लगता है. हालांकि, यहां हम आपको दिल्ली की एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं, जहां पहुंचकर आपको शांति, सुकून और नेचर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलने वाला है. खासकर अगर आपको खूबसूरत कैफे जाने का शौक है, फोटोग्राफी करना पसंद है या आप कंटेंट क्रिएटर हैं, तो ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट रहने वाली है.
दरअसल, हम यहां LG Rock Cafe की बात कर रहे हैं. यह खूबसूरत कैफे नई दिल्ली के संजय वन में स्थित है. इस जगह की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस कैफे में आपको वॉटरफॉल देखने को मिलने वाला है. यानी यहां पहुंचकर आपको दिल्ली में ही पहाड़ों जैसी फील आने वाली है. वॉटरफॉल के चारों तरफ हरियाली, खूबसूरत फूलों के पेड़ और चट्टानें हैं.
बार-बार पानी पीने के बाद भी नहीं बुझ रही है प्यास? डॉक्टर से जानें क्या गलती कर रहे हैं आप
खाने-पीने की सुविधाएं
कैफे में आपको चाय, कॉफी, स्नैक्स और हल्का-फुल्का खाना मिल जाएगा. आप आराम से झरने के पास बैठकर टेस्टी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.
फोटोग्राफी और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेस्टवहीं, अगर आप इंस्टाग्राम रील्स या यूट्यूब व्लॉग बनाते हैं, तो LG Rock Cafe का हर कोना आपके लिए पिक्चर परफेक्ट होने वाला है.
मेडिटेशन और रीडिंग के लिए शानदार जगहअगर आप मेडिटेशन या किताब पढ़ना पसंद करते हैं, तो यहां का वातावरण आपके लिए एकदम सही है. आप यहां पहुंचकर शांति से नेचर के बीच समय बीता सकते हैं.
कैसे पहुंचे LG Rock Cafe?
LG Rock Cafe जाने के लिए आप मेट्रो से कुतुब मीनार या आर. के. पुरम स्टेशन पहुंच सकते हैं. यहां से ऑटो या रिक्शा लेकर संजय वन जाया जा सकता है. यह कैफे सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है.
ऐसे में अगर आप दिल्ली की भीड़-भाड़ से अलग किसी शांत, हरी-भरी और सुंदर जगह पर जाना चाहते हैं, तो LG Rock Cafe आपके लिए परफेक्ट जगह हो सकती है. आप अकेले, फैमिली या पार्टनर के साथ इस बेहद खूबसूरत जगह जाने का प्लान बना सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं