विज्ञापन

रोज गुड़हल का पानी पीने से क्या होता है? वजन, ब्लड प्रेशर, पिगमेंटेशन की है रामबाण औषधी

Hibiscus water benefits: गुड़हल का पानी सिर्फ एक हर्बल ड्रिंक नहीं, बल्कि सेहत और खूबसूरती दोनों का खजाना है. इसे डेली रूटीन में शामिल करने से आप हेल्दी और एनर्जेटिक महसूस करेंगे.

रोज गुड़हल का पानी पीने से क्या होता है? वजन, ब्लड प्रेशर, पिगमेंटेशन की है रामबाण औषधी
Hibiscus Water Benefits: सुबह-सुबह गुड़हल का पानी पिएं, सेहत और खूबसूरती दोनों में पाएं फायदा

Gudhal ka pani peene se kya hota hai: गुड़हल के फूलों से बना पानी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है. इसे रोजाना पीने से लिवर हेल्दी (Hibiscus Water for Detox) रहता है और स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है.

ये भी पढ़ें:- कोलेजन की कमी के ये हैं लक्षण, खाइए ये चीजें 15 दिन में आप भी दिखने लगेंगी 20 साल की

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है (Hibiscus Water for Blood Pressure – Heart Health)

गुड़हल का पानी हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद बायो-एक्टिव कंपाउंड्स ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करते हैं और ब्लड फ्लो को बेहतर (Gudhal Drink Benefits) बनाते हैं. इससे हार्ट हेल्थ मजबूत होती है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

वजन घटाने में मददगार (Hibiscus Water for Weight Loss – Natural Remedy)

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो गुड़हल का पानी आपके लिए नेचुरल हेल्पर साबित हो सकता है. इसमें मौजूद कंपाउंड्स मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं और फैट बर्निंग में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें:- Fat से Fit कर देगा जीरा का पानी, बस रोज सुबह गटक लीजिए 1 गिलास पानी में

स्किन और बालों की खूबसूरती बढ़ाता है (Hibiscus Water for Skin and Hair – Beauty Benefits)

गुड़हल का पानी विटामिन C और फ्लेवोनॉइड्स से भरपूर होता है. यह स्किन को जवां बनाए रखता है और बालों को मजबूत व चमकदार बनाता है. नियमित सेवन से झुर्रियां कम होती हैं और बाल झड़ने की समस्या भी घटती है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels

इम्युनिटी करता है स्ट्रॉन्ग (Hibiscus Water for Immunity – Boosting Health)

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. बदलते मौसम में इसका सेवन आपको सर्दी-जुकाम और इंफेक्शन से बचा सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com