Hair Growth: ऐसी कई प्राकृतिक चीजें हैं जो बालों पर बेहद अच्छा असर दिखाती हैं और उन्हीं में से एक है गुड़हल का फूल. बालों को गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. गुड़हल के फूल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, अमीनो एसिड्स होते हैं और साथ ही फ्लेवेनॉइड्स पाए जाते हैं जो सूरज की हानिकारक किरणों से बालों को बचाते हैं. ऐसे में इन फूलों का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और बालों का टूटना (Hair Fall) कम होता है सो अलग. यहां जानिए किस तरह घर पर गुड़हल का तेल बनाकर तैयार किया जा सकता है.
बाल बढ़ाने के लिए गुड़हल का तेल | Hibiscus Oil For Hair Growth
बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने के लिए गुड़हल के इस तेल (Hibiscus Oil) को तैयार करें. सबसे पहले गुड़हल के कुछ फूल और पत्ते लेकर अच्छी तरह धो लें. कड़ाही को आंच पर रखें और उसमें नारियल का तेल डालें. अब इसमें गुड़हल के पत्ते और फूल डालकर पकाना शुरू करें. जब तेल का रंग बदलने लगे तो आंच को बंद कर दें. इस तेल को जस का तस ही 6 से 7 घंटे रखा रहने दें और उसके बाद छानकर किसी शीशी में भर लें. तैयार है आपका गुड़हल का तेल. इस तेल के नियमित इस्तेमाल से बालों के झड़ने की दिक्कत दूर होती है और बालों को लंबा बनने में मदद मिलती है. इसे सिर पर एक से डेढ़ घंटा लगाकर रखने के बाद सिर धो लें या फिर रातभर लगाए रखने के बाद अगले दिन धोकर हटाएं.
हल्दी के इस्तेमाल से भी काले हो सकते हैं सफेद बाल, बस एक बार जान लीजिए इसे लगाने का तरीका यहां
ये तरीके भी आते हैं काम- गुड़हल को बालों पर हेयर मास्क (Hibiscus Hair Mask) की तरह भी लगा सकते हैं. इसके लिए गुड़हल के फूलों को पीसकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को बालों पर आधा एक घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
- एक कटोरी में नारियल का तेल (Coconut Oil) या फिर ऑलिव ऑयल लें और उसमें गुड़हल का पाउडर मिलाएं. इस मिश्रण को सिर पर आधा घंटा लगाकर रखा जा सकता है. इसके बाद सिर धोकर साफ कर लें.
- गुड़हल के फूलों को पानी में डालकर उबालें और इस पानी को ठंडा कर लें. इस पानी को छानकर किसी स्प्रे बोतल में भर लें. सिर पर स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक इस पानी को छिड़कें. हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है.
- गुड़हल के फूलों के साथ ही मेथी के दाने और करी पत्ते डालकर भी तेल बनाया जा सकता है. नारियल तेल में इन चीजों को साथ मिलाकर पकाने और फिर सिर पर लगाने से इस तेल का असर और ज्यादा बढ़ जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं