विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 14, 2021

Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई

Kids Health: माता-पिता अक्सर बच्चों की हाइट को लेकर परेशान रहते हैं. बच्चे की समय पर हाइट न बढ़ने पर चिंता होना लाजमी है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे की हाइट और वज़न परफेक्ट हो, तो उसकी लाइफस्टाइल व हैबिट्स में कुछ बदलाव करने होंगे.

Read Time: 3 mins
Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई
Height Tips: नहीं बढ़ रही अगर बच्‍चों की हाइट तो यूज करें ये आसान टिप्स, जल्द होगा फायदा
नई दिल्ली:

Easy Ways To Increase Your Child Height: कहते हैं खूबसूरती तन से नहीं मन से होती है, लेकिन अच्छी कद काठी की चाहत हर किसी को होती है. बेशक, हाइट कुछ हद तक आनुवंशिक भी होती है, लेकिन अगर बचपन से ही इस पर समय रहते ध्यान दिया जाये तो किसी भी बच्चे की लंबाई अच्छी हो सकती है. आपको आपके बच्चे के खान-पान का विशेष तौर पर ख्याल रखना है. बच्चों के शारीरिक विकास के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार उनके बहुत जरूरी है. पोषण की कमी न सिर्फ बच्चों को कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं बल्कि उनकी लंबाई भी रुक जाती है. एक उम्र के बाद बच्चों की लंबाई नहीं बढ़ती है, इसलिए बचपन से ही उन्हें विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियों सहित अन्य हेल्दी आहार देना चाहिए.

Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए ये चीजें हैं बहुत जरूरी 

2rnk36dg

Photo Credit: iStock

कद बढ़ाने में बहुत काम आएंगे ये प्राकृतिक नुस्खे

  • बच्चों के लिए कम से कम 10 से 12 घंटे की नींद बेहद जरूरी है, इसलिए बच्चे को रात में जल्दी सुलाने की कोशिश करें. सही आराम बच्चे की हाइट के लिए बहुत जरूरी है.
  • ध्यान रखें कि बच्चे के आहार में ज़्यादा से ज़्यादा प्रोटीन शामिल करें. प्रोटीन के लिए फिश, लीन मीट आदि खिलाएं.
  • प्रोटीन के साथ-साथ बच्चों के आहार में आयरन, विटामिन्स और कैल्शियम की मात्रा भी भरपूर हो.
  • हरी सब्ज़ियों और डेयरी प्रोडक्ट्स में कैल्शियम अधिक होता है. इन्हें बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करें.
e8bm59k8Height Tips: अच्छी हाइट के लिए बच्चों को दें अच्छा खान-पान 
  • बच्चों को टेलीविज़न, लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट जैसी चीज़ों से दूर रखें.
  • बच्चों को आउटडोर एक्टिविटी करवाएं. खेलने के लिए बाहर भेजें.
  • एक्सरसाइज़ एक्टिविटीज़, जैसे- साइकिल चलाना, फुटबॉल, बास्केटबॉल, रस्सी कूदना, बैडमिंटन खेलना आदि बच्चों की हाइट बढ़ाने में मदद करेगा.
  • स्ट्रेचिंग और हैंगिंग एक्सरसाइज़ कराएं.
  • योग भी बच्चों के लिए बेस्ट है. सूर्य नमस्कार, चक्रासन जैसे- आसन हाइट बढ़ाने में कारगर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आपके पेट की गैस ने आसपास वालों को भी कर दिया है परेशान, तो रसोई की ये 5 चीजें आएंगी आपके काम 
Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई
किस उम्र के बाद बच्चे पी सकते हैं चाय-कॉफी, जानिए एक उम्र तक बच्चों के लिए इनका सेवन क्यों है नुकसानदायक
Next Article
किस उम्र के बाद बच्चे पी सकते हैं चाय-कॉफी, जानिए एक उम्र तक बच्चों के लिए इनका सेवन क्यों है नुकसानदायक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;