विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

दिल को रखना चाहते हैं स्‍वस्‍थ, तो खाने में शामिल करें जौ...

दिल को रखना चाहते हैं स्‍वस्‍थ, तो खाने में शामिल करें जौ...
भोजन में जौ का इस्तेमाल कई तरह के हृदय रोगों के लिए जिम्मेदार बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर में अहम रूप से कम करता है। हाल ही में एक नए अध्ययन में इस बात का पता चला है कि जौ में जई की तरह ही कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले प्रभाव मौजूद होते हैं। 

शोध के नतीजों के मुताबिक, शरीर में कम-घनत्व वाले लाइपोप्रोटीन यानी एलडीएल और गैर-उच्च घनत्व वाले लाइपोप्रोटीन यानी नॉन एचडीएल को सात फीसदी कम कर सकता है।

कनाडा के सेंट मिशेल हॉस्पिटल से व्लादिमिर वुकसुन ने बताया, "यह निष्कर्ष टाइप-2 मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिन्हें हृदय रोगों का जोखिम सबसे ज्‍यादा होता है। ऐसे लोगों में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य रहता है, लेकिन गैर-एचडीएल या एपोलाइपोप्रोटीन बी का स्तर उच्च होता है।"

जौ केवल बैड कोलेस्ट्रॉल के उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों में ही नहीं, बल्कि बिना उच्च कोलेस्ट्रॉल के लोगों को भी फायदा पहुंचा सकता है। जौ में प्रोटीन की तुलना में दोगुना फाइबर होता है, जो वजन नियंत्रण या आहार चिंताओं का सामना कर रहे लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण है। इस शोध के लिए कनाडा समेत सात देशों के चिकित्सकीय परीक्षणों पर 14 अध्ययन किए गए। 

यह शोध 'यूरोपीयन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रीशन' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Heart Attack Care, जौ, कोलेस्ट्रॉल, बैड कोलेस्ट्रॉल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com