Lohri 2026 : आज यानी मंगलवार 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. वैसे तो लोहड़ी मुख्य रूप से पंजाब और उत्तरी भारत में मनाई जाती है, लेकिन अब देशभर में लोग इस पर्व को उतने ही उत्साह के साथ मनाने लगे हें. इस दिन लोग शाम के समय अलाव जलाते हैं, उसके चारों ओर घूमते हैं, अग्नि को तिल, गज्जक, गुड़, मूंगफली और मक्के के दानों का भोग लगाते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. बच्चे 'सुंदर-मुंदरिए' जैसे पारंपरिक गीत गाते हैं और बड़े उन्हें आशीर्वाद और मिठाइयां देते हैं. माना जाता है कि लोहड़ी की आग नकारात्मकता और दुखों को दूर करती है और जीवन में नई रोशनी लाती है. ऐसे में लोग खुब उल्लास के साथ इस पर्व को सेलिब्रेट करते हैं, साथ ही एक-दूसरे को लोहड़ी की ढेरों बधाइयां भी देते हैं. यहां हम भी आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं. लोहड़ी 2026 के मौके पर आप अपनों के साथ ये संदेश शेयर कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर, साथ ही जानेंगे लोहड़ी से जुड़ी कुछ अन्य दिलचस्प बातें-
Lohri wishes happy lohri 2026
लोहड़ी दी लख लख वधाइयां
तिल-गुड़ की तरह चिपके रहें साथी
जैसे दीये के साथ होती है बाती
लोहड़ी का पर्व रिश्तों को महकाए
दुश्मन भी आज दोस्त बन जाए.
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
Lohri wishes in Hindi: हैप्पी लोहड़ी 2026
लोहड़ी लेकर आए सुख-समृद्धि की बहार,
मुबारक हो आपको ये त्योहार.
Happy Lohri 2026: लोहड़ी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
गिद्दे की रौनक और ढोल की आवाज,
आपके घर में हमेशा रहे खुशियों का वास,
आप पर बनी रहे खुशियों की मेहर,
रब्बा करे जिंदगी में खैर.
लोहड़ी दियां लख लख बधाइयां
गन्ने दा रस तो चिन्नी दी बोरी,
फिर बनी उस तो मिठ्ठी मिठ्ठी रेवड़ी.
रल मिल सारे खाइयां तिल दे नाल,
ते मनिए अस्सी खुशियों भरी लोहड़ी..
लोहड़ी दियां लख लख बधाइयां
हैप्पी लोहड़ी 2026: इन संदेशों के साथ दें लोहड़ी की बधाई
रेवड़ी और गजक का स्वाद बड़ा प्यारा,
महक उठे खुशियों से घर-आंगन तुम्हारा.
लोहड़ी की आग निखार दे आपकी किस्मत,
आपके घर में हरदम बनी रहे खुशियां और बरकत.
हैप्पी लोहड़ी 2026
Happy Lohri 2026 Wishes: लोहड़ी की शुभकामनाएं
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे.
Lohri 2026: लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
फिर आ गई है जश्न की घड़ी,
लोहड़ी मनाने की हो गई तैयारी,
सब मिलकर गाएं, नाचें और खुशियां मनाएं,
लोहड़ी का पर्व खुशियां लाए ढेर सारी।
लोहड़ी 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
Lohri 2026: हैप्पी लोहड़ी 2026 विशेज
फिर आ गई भांगड़ा पाने की बारी,
लोहड़ी मनाने की कर लो सब तैयारी
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
लोहड़ी पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
ढोल बजने लगा है, भांगड़ा सजने लगा है,
आज सारा जग झूमने-नाचने लगा है,
लोहड़ी का दिन आया है ऐसा,
सबका दिल खुशियों से भरने लगा है.
हैप्पी लोहड़ी 2026
लोहड़ी 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
लोहड़ी के इस शुभ अवसर पर आओ मन के भेद मिटाएं,
कुछ दोस्त तुम अपनी कहो हमसे, कुछ हम तुम्हें अपनी सुनाएं.
लोहड़ी 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
लोहड़ी 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Lohri 2026: लोहड़ी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
गिद्दे की रौनक और ढोल की आवाज,
आपके घर में हमेशा रहे खुशियों का वास,
आप पर बनी रहे खुशियों की मेहर,
रब्बा करे जिंदगी में खैर.
लोहड़ी दी बधाई
Happy Lohri 2026
सुंदर मुंदरिये हो,
तेरा कौन विचारा हो,
दुल्ला भट्टी वाला हो,
दुल्ले धी व्याही हो,
सेर शक्कर पाई हो.
लोहड़ी 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Lohri Images: लोहड़ी पर शेयर करें ये तस्वीरें

Happy Lohri Wishes 2026: लोहड़ी विशेज इन हिंदी
रेवड़ी और गजक का स्वाद बड़ा प्यारा,
महक उठे खुशियों से घर-आंगन तुम्हारा.
लोहड़ी की आग निखार दे आपकी किस्मत,
आपके घर में हरदम बनी रहे खुशियां और बरकत.
हैप्पी लोहड़ी 2026
Happy Lohri 2026 Wishes in Hindi: लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां
नाचो-गाओ, खुशियां मनाओ आज,
सिर पर सजे कामयाबी का ताज.
दुल्ला भट्टी की यादों के साथ,
शुरू हो आपके सुखों का नया आगाज.
Happy Lohri 2026: लोहड़ी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
मक्के की रोटी और सरसों का साग.
दिल में खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो सब नूं लोहड़ी का त्यौहार.
Happy Lohri 2026: हैप्पी लोहड़ी 2026 विशेज
गन्ने दा रस तो चिन्नी दी बोरी,
फिर बनी उस तो मिठ्ठी मिठ्ठी रेवड़ी
रल मिल सारे खाइयां तिल दे नाल,
ते मनिए अस्सी खुशियों भरी लोहड़ी..
लोहड़ी दियां लख लख वधाइयां
Happy Lohri 2026: लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
भांगड़े दी वारी आ गई है,
लोहड़ी मनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
आग के चारों ओर सब इकट्ठे हो जाओ,
“सुंदर मुंदरिए” पूरे जोश से गाओ
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां
Happy Lohri 2026: लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
हर दिन सजे नए सपनों से,
जीवन आबाद हो अपनो से,
लोहड़ी लेकर आए सुख-समृद्धि की बाहार,
मुबारक हो आपको ये त्योहार
लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
Lohri 2026 Wishes: लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
त्योहार नहीं होता कोई भी अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मिलकर मनाया,
जैसे मिलता है गुड़ में तिल,
वैसे ही आप भी एक दूसरे के साथ जाओ घुल-मिल
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां
Happy Lohri 2026: हैप्पी लोहड़ी 2026

लोहड़ी पर आग जलाने का क्या महत्व होता है?
लोहड़ी पर जलने वाली आग को रबी फसल की कटाई, सर्दी के अंत और सूर्य की नई ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. लोग अग्नि में तिल-गुड़ डालकर प्रकृति और परमात्मा का धन्यवाद करते हैं. इसके साथ ही पंजाबी परंपरा में इसे समुदायिक एकता, खुशहाली और रक्षा का प्रतीक भी माना जाता है.
हैप्पी लोहड़ी 2026
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे.
हैप्पी लोहड़ी
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
लोहड़ी के इस शुभ अवसर पर आपके सभी सपने पूरे हों और हर गुजरते दिन के साथ आपका जीवन खुशनुमा हो.
आपको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Lohri 2026: लोहड़ी मुबारक
सूर्य को उसका तेज मुबारक,
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक,
हमारी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक.
हैप्पी-लोहड़ी 2026
Happy Lohri Wishes Images
