विज्ञापन
Story ProgressBack

Eid-Ul-Fitr Wishes 2024: जब तक जिंदगी है, ये दुआ है हमारी, आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

Eid wishes 2024 : हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएं, जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक  - लियाक़त अली आसिम

Read Time: 2 mins
Eid-Ul-Fitr Wishes 2024: जब तक जिंदगी है, ये दुआ है हमारी, आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, आपका मुकद्दर इतना रोशन हो जाए, आमीन कहने से पहले ही, आपकी हर दुआ कबूल हो जाए. ईद 2024 की मुबारकबाद !

Eid 2024 date : कल ईद का पर्व भारत में मनाया जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना है और दसवां महीना शव्वाल है और इसी महीने के पहले दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले ईद मनाते हैं. आपको बता दें कि मुसलमानों के लिए ईद का त्योहार रोजे के अंत का प्रतीक होता है.ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में ईद पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए कुछ संदेश बता रहे हैं.  चैत्र नवरात्रि में सूर्य की तरह चमकेगी इन 2 राशि के जातकों की किस्मत, पूरी होंगी हर मनोकामनाएं

ईद-उल-फितर के बधाई संदेश | Eid-Ul-Fitr Wishes


आग़ाज़ है ईद, अंजाम भी ईद,
सच्चाई पर चलकर देखो तो,
हर दुख-दर्द है ईद,
जो कोई भी रखता है रोज़ा,
उन सभी के लिए अल्लाह की तरफ से,
इनाम है ईद.

हैप्पी ईद 2024!

 ईद का पावन दिन है आया,
संग ये अपने बरकत है लाया,
हमेशा तुम खुश रहो कुछ ऐसे,
जैसे खुदा को पाया है तुमने.
आपको और आपके परिवार को,

ईद 2024 की शुभकामनाएं !

चांद को चांदनी मुबारक हो,
फ़लक को सितारे मुबारक हों,
सितारों को बुलंदी मुबारक हो,
आप सभी को हमारी तरफ से

ईद 2024 मुबारक हो !

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
आपका मुकद्दर इतना रोशन हो जाए,
आमीन कहने से पहले ही,
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.

ईद 2024 की मुबारकबाद !

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद. 

ईद मुबारक ! 

हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएं
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक 

- लियाक़त अली आसिम

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से 
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से 

- ओबैद आज़म आज़मी

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कड़ाही पड़ गई है काली, तो ऐसे करें क्लीन, चमक जाएगा जला पैन
Eid-Ul-Fitr Wishes 2024: जब तक जिंदगी है, ये दुआ है हमारी, आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
हीट वेव ने बाल कर दिया है बुरा हाल, स्कैल्प आने लगे हैं नजर, तो फॉलो करिए ये हेयर केयर रूटीन 
Next Article
हीट वेव ने बाल कर दिया है बुरा हाल, स्कैल्प आने लगे हैं नजर, तो फॉलो करिए ये हेयर केयर रूटीन 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;