Happy Dhanteras 2020: धनतेरस (Dhanteras 2020) का त्योहार दीवाली की शुरुआत है. इस दिन से ही हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व शुरू हो जाता है. धनतेरस के दिन से ही घरों में दीवाली की लाइटें लग जाती हैं, नए सामानों की खरीदारी की जाती है, दीपावली की पूजा सामग्रियां जैसे गणेश-पार्वती की मूर्तियों को घर में लाया जाता है. इसी के साथ धनतेरस के दिन सोने और चांदी के जेवरों की खास शॉपिंग की जाती है. बता दें, हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक, कार्तिक मास की तेरस यानी 13वें दिन धनतेरस मनाया जाता है. इसके दो दिन बाद ही दीवाली और भाई दूज आता है. इसके साथ ही घरों में फोन से बधाइयां शुरू हो जाती हैं. आप भी अपने करीबियों और दोस्तों को इन खास मैसेजेस से दे सकते हैं धनतेरस (Dhanteras) की शुभकामनाएं...
Dhanteras 2020: कब है धनतेरस, जानें शुभ मुहुर्त, पूजा विधि और महत्व ?
Happy Dhanteras 2020 Messages and Quotes in Hindi
सोने का रथ, चांदनी की पालकी
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी हैं आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई…
Happy Dhanteras 2020
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज
यह धनतेरस की शुभकामना है आज
Happy Dhanteras 2020
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे मिलने को तरसे
भगवान आपको दे इतने पैसे
कि आप चिल्लर पाने को तरसें...
Happy Dhanteras 2020
धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो हैं जीवन की उद्धारक
Happy Dhanteras 2020
आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो
Happy Dhanteras 2020
घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्योहार
भेंट में आए उपहार ही उपहार
Happy Dhanteras 2020
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों
Happy Dhanteras 2020
ये धनतेरस कुछ खास हो
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती पर आपका राज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
Happy Dhanteras 2020
धन की ज्योत का प्रकाश
पुलकित धरती, जगमग आकाश
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस
Happy Dhanteras 2020
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी कामना करे आपकी स्वीकार
Happy Dhanteras 2020
दीवाली से जुड़ी बाकी खबरें...
Diwali 2020: जानें, क्यों दीवाली पर बनाई जाती है रंगोली ? क्या है महत्व ?
Diwali 2020: जानें, दीवाली पर क्यों करते हैं भगवान कुबेर की पूजा, महत्व और पूजा विधि
कब है धनतेरस, दिवाली, गोवर्द्धन पूजा और भैयादूज का शुभ मुहूर्त, जानें यहां
Diwali 2020: हम दीवाली का त्यौहार क्यूं मनाते हैं? जानिए, इससे जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें
Diwali Decoration: दीवाली पर इस तरह अपने घर को दे सकते हैं ग्लैम लुक
Diwali Lights: दिवाली पर इन लाइटों से करें अपने घर की सुंदर और स्टाइलिश सजावट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं