Hand Care: अक्सर हमने देखा है कि लोग अपने चेहरे पर तो तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाते हैं जिसके चलते उनका चेहरा निखर जाता है, लेकिन वही लोग अपने हाथों को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में चेहरे पर तो बढ़ती उम्र के निशान नजर नहीं आते, लेकिन हाथों की त्वचा ढीली पड़ जाती है. धूल-मिट्टी, प्रदूषण और बढ़ती उम्र के चलते हाथों की केयर करना भी बहुत जरूरी होता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं 3 ऐसे आसान हैंड केयर टिप्स (Hand Care Tips) जिनसे आप अपने हाथों की स्कीन को टाइट कर सकते हैं और इसे सॉफ्ट (Soft Hands) और स्मूद बना सकते हैं.
हाथों का ख्याल रखने के टिप्स | Hand Care Tips
1. रात का समय ब्यूटी केयर के लिए सबसे सही समय माना जाता है. इस समय आपकी स्किन धूल, मिट्टी, प्रदूषण से दूर रहती है और रेस्ट मोड में होती है. ऐसे में रात के समय आप एक बर्तन में पानी लें. इसमें थोड़ा सा नींबू का रस (Lemon Juice) और एक टुकड़ा फिटकरी डालें. इस पानी में 10 मिनट के लिए अपने हाथों को डुबोकर रखें और टॉवल से पोंछकर कोई अच्छी हैंड क्रीम लगा लें. हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने से आपके हाथ सॉफ्ट होते हैं और हाथों पर झुर्रियां नजर नहीं आती हैं.
2. नारियल का तेल ना सिर्फ हमारे बालों के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि यह स्किन टाइटनिंग (Skin Tightening) के लिए भी रामबाण इलाज है. इसके लिए एक चम्मच नारियल तेल में एक विटामिन ई की कैप्सूल मिलाएं और इस मिश्रण को अपने हाथों पर अच्छी तरह से लगाएं. 5 मिनट तक मसाज करें फिर गुनगुने पानी से हाथ धोकर इस पर कोई हैंड क्रीम लगा लें. आप देखेंगे कि आपके हाथ कितने मुलायम और चमकदार हो जाएंगे.
3. जब आप अपने फेस पर एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) लगाते हैं तो इस एलोवेरा जेल को अपने हाथों के लिए भी रख लें. एलोवेरा जेल में दो बूंद टी ट्री ऑयल और एक चम्मच गुलाब जल की मिलाकर इससे अपने हाथों पर मालिश करें और इसे ऐसे ही रातभर रहने दें. सुबह आप देखेंगे कि आपके हाथ बेहद सॉफ्ट हो जाएंगे और धीरे-धीरे हाथों की लटकती त्वचा भी टाइट होने लगती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.