विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2023

Hair Spa से कुछ फायदा मिलता है या नहीं जानिए यहां, बाहर खर्च करने के नहीं हैं पैसे तो घर पर हेयर स्पा करें ऐसे 

Hair Spa At Home: सैलून जाकर हर महीने हेयर स्पा करवाने पर पैसे भी अच्छेखासे खर्च होते हैं. लेकिन, क्या सचमुच हेयर स्पा से बालों पर कुछ असर पड़ता है या नहीं, आप भी जान लीजिए. 

Hair Spa से कुछ फायदा मिलता है या नहीं जानिए यहां, बाहर खर्च करने के नहीं हैं पैसे तो घर पर हेयर स्पा करें ऐसे 
Hair Spa Pros And Cons: हेयर स्पा के फायदे और नुकसान जानिए यहां. 

Hair Treatment: हेयर स्पा एक तरह का हेयर ट्रीटमेंट है जिसे महीने में एक बार करवाया जा सकता है. आप सैलून में हेयरकट करवाने भी जाती होंगी तब भी आपको सलाह दी जाती होगी कि लगे हाथ हेयर स्पा भी करवा लीजिए. लेकिन, क्या सचमुच हेयर स्पा करवाने का कोई फायदा होता है और इसपर पैसे खर्च किए जाने चाहिए या नहीं खुद फैसला लीजिए हेयर स्पा (Hair Spa) के फायदे और नुकसान जानकर. साथ ही, अगर आप सैलून में हेयर स्पा के पैसे नहीं खर्च कर सकतीं तो घर पर कैसे करें यह भी सीखिए. 


हेयर स्पा के फायदे और नुकसान | Hair Spa Pros And Cons 

हेयर स्पा केराटिन ट्रीटमेंट से अलग होता है और सस्ता भी. इसे महीने में एक बार करवाने की सलाह दी जाती है और यह बड़े सैलून से लेकर छोटे पार्लर में भी किया जाता है. 

हेयर स्पा के फायदे 

  • इस हेयर ट्रीटमेंट से स्कैल्प की अच्छी सफाई होती है. ड्राई स्कैल्प, गंदे बाल और बंद रोम छिद्रों की दिक्कत दूर होती है और बालों से हर तरह की अशुद्धियां निकल जाती हैं. 
  • ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. हेयर स्पा में बालों को जो स्टीम मिलती है वो रक्त के प्रवाह को बढ़ाती है जिससे हेयर फॉलिकल्स को मजबूत और सेहतमंद होने में मदद मिलती है. 
  • डैंड्रफ कम होने में भी हेयर स्पा असरदार है. यह स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करता है. 
  • बालों में ना जरूरत से ज्यादा तेल रहता है और ना ही बाल ड्राई (Dry Hair) होते हैं. 
  • बाल पहले से ज्यादा मुलायम नजर आते हैं. 
हेयर स्पा के नुकसान 

  • महीने में एकबार या 20 से 25 दिनों के अंतराल पर हेयर स्पा करवाते रहने पर ही बालों में अच्छा और बेहतर रिजल्ट (Hair Spa Result) नजर आता है. ऐसे में जेब पर अच्छीखासी मार पड़ती है और बिना रेग्युलर ट्रीटमेंट के खासा प्रभाव नहीं दिखता. 
  • रंगे हुए बालों पर हेयर स्पा करवाने पर फायदे से ज्यादा नुकसान होता है क्योंकि इससे हेयर कलर हल्का पड़ने लगता है. 
  • हेयर स्पा ट्रीटममेंट से बालों की सभी दिक्कतें दूर नहीं होतीं. 
  • हेयर केराटिन ट्रीटमेंट से बालों पर जो चिकनाहट और मुलायम प्रभाव देखा जाता है वैसा हेयर स्पा से नहीं दिखता. 
घर पर हेयर स्पा 

  • अपनेआप हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले हल्के गर्म तेल (Warm Oil) से बालों की अच्छे से मसाज करें. 
  • अब स्टीमर से या गर्म पानी में डुबाकर निचौड़े गए तौलिए से बालों को 10 से 20 मिनट तक स्टीम करें. 
  • सल्फेट फ्री शैंपू से हेयर वॉश (Hair Wash) करें,. 
  • अगला स्टेप है बालों पर हेयर मास्क या हेयर क्रीम लगाना. इसे तकरीबन आधे घंटे लगाकर रखें और फिर शैंपू से धो लें. 
  • इसके बाद कंडीशनर लें और बालों पर लगाकर 5 मिनट रखें और फिर धो लें. 
  • बाल जब हल्के गीले हों तो उनपर सीरम लगा लें. हो गया आपका हेयर स्पा. 
  • अच्छे असर के लिए 20 दिनों के अंतराल पर आप घर पर हेयर स्पा कर सकती हैं. 
     


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com