hair fall home remedies : हर कोई चाहता है कि उसके लंबे, घने और खूबसूरत बाल (Hair) हो चाहे वह लड़का हो या लड़की. जब से लड़के लंबे बाल रखने लगे हैं. तब से वह भी अपने बालों की ग्रोथ पर अच्छा खासा पैसा खर्च करने लगे हैं. यही वजह है कि हर कोई बालों के झड़ने से लेकर असमय सफेद होने से परेशान है और इनके इलाज के लिए वह बालों पर हजारों रुपया तेल से लेकर शैंपू फूंक रहे हैं. अगर आप भी उनमें से हैं जो हर महीने अपना शैंपू बदल देते हैं और इसके बावजूद भी आपको अपने बालों (Hair) की समस्या से कोई निजात नहीं मिल पाती है. तो यहां हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं. जिन्हें आजमाकर आप अपने बालों झड़ने और बालों की ग्रोथ कम होने की समस्या से निजात पा सकते हैं. आज हम आपको घर पर हेयर मास्क बनाना बता रहे हैं. जिन्हें आजमाकर आप बालों (Hair) की समस्या से निजात पा सकते हैं. वैसे विशेषज्ञों के अनुसार बालों से जुड़ी समस्याओं की वजह अनुवांशिकता हो सकती है. इसके अलावा कई बार प्रदूषण, हीटिंग टूल्स का अधिक इस्तेमाल, पोषक तत्वों की कमी, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का बालों (Hair) पर ज्यादा प्रयोग करने से भी आपके बालों की ग्रोथ रुक जाती है. वहीं एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जिस तरह त्वचा को अधिक देखभाल की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह बालों की भी अधिक देखभाल करनी चाहिए. अगर बाल हेल्दी होंगे तभी वह बढ़ेंगे और खूबसूरत भी दिखेंगे.
बालों के लिए फायदेमंद हैं ये घरेलू हेयर मास्क | balo ke jhadne ke gharelu upay
नारियल का तेल और दालचीनी वाला हेयर मास्क
एक चम्मच पिसी हुई दालचीनी में 1 चम्मच नारियल का तेल मिला लें. अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से अपने स्कैल्प पर लगाकर मसाज कर लीजिए. इसके बाद करीब एक घंटे तक बालों को ऐसे ही छोड़ दें. अब आप अपने बालों को गुनगुने पानी से अच्छे से धो लें. इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है. इससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. जिन लोगों के बाल अधिक गिरते हैं, उनके लिए भी ये घरेलू नुस्खा मददगार है.
1 चम्मच शहद में 1 चम्मच नारियल का तेल मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से सिरे तक अच्छे से लगाएं. इसे आधे घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर शैंपू से सिर धो लें. यह नुस्खा अपनाने से आपके बाल मुलायम हो जाएंगे. यह नुस्खा डैमेज बालों को ठीक करने में काफी मदद करता है. यह हेयर मास्क दोमुंहे बालों की समस्या से भी काफी हद तक निजात दिलाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं