कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. ऐसे में बहुत से मजदूरों और गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. केंद्र और राज्य सरकार अलग-अलग तरह से ऐसे लोगों की मदद करने की कोशिशों में लगी हुई है लेकिन साथ ही आम जनता भी अपनी तरफ से इन लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है.
दरअसल, गुरुग्राम स्थित मातामाल (Matamaal) नाम का एक रेस्टोरेंट एनजीओ रॉबिन हुड आर्मी (Robin Hood Army) के साथ मिलकर अपने-अपने घर वापस जा रहे मजदूरों को खाना और पानी उपलब्ध करा रहे हैं. रॉबिन हुड आर्मी के साथ काम कर रहा मातामाल रोज 500 से 600 लोगों को खाना खिला रहा है.
फ्रीलांस जर्नलिस्ट आदित्य राज कॉल ने इसका एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें रॉबिन हुड आर्मी और मातामाल रेस्टोरेंट के लोग, पलायन कर रहे मजदूरों को खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं और साथ में सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन कर रहे हैं.
#Gurugram Alert: Good Samaritans in Gurgaon from Robin Hood Army are helping Migrant workers and people in the slums with food and water. You can also contribute by reaching out to @MatamaalCuisine at DLF City Court. pic.twitter.com/uXaDrIC4nT
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 29, 2020
रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि अभी भले ही उनकी संख्या कम है लेकिन मदद करने वालों लोगों की संख्या जल्द ही बढ़ने वाली है. कई वॉलिंयटर्स उनके साथ मिलकर, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है और इस वजह से सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में स्ट्रे डॉग्स को भी खिलाने के लिए कुछ लोग आगे आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं