विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2018

Good Morning Hindi Messages: अब दिन की करें शुरुआत इन 10 मैसेजेस के साथ

आप और हम हर खास दिन की स्पेशल शुभकामनाएं फोन के जरिए देते हैं. होली हो या दिवाली, हर त्यौहार फोन पर मनाते हैं. तो क्यों ना ये आदत हर दिन के लिए डाली जाए.

Good Morning Hindi Messages: अब दिन की करें शुरुआत इन 10 मैसेजेस के साथ
Good Morning Messages: अब दिन की करें शुरुआत इन मैसेजेस के साथ
नई दिल्ली: आप और हम हर त्यौहार को मैसेज या संदेश के जरिए विश करते हैं. हर खास दिन की स्पेशल शुभकामनाएं फोन के जरिए देते हैं. होली हो या दिवाली, हर त्यौहार फोन पर मनाते हैं. तो क्यों ना ये आदत हर दिन के लिए डाली जाए. अपने खास लोगों को हर दिन मैसेज से एहसास कराया जाए, कि कोई है जो आपके लिए हर सुबह गुड विशेज़ भेज रहा है. यहां आपको 10 शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप एक-एक कर रोज़ाना अपने खास लोगों को भेज सकते हैं और उन्हें अपनी मौजूदगी का एहसास करा सकते हैं. 

जानिए क्यों लोग घर में लगाते हैं मनी प्लांट, क्या होता है फायदा

एक नया दिन
कामना है कि
यह दिन आपके जीवन का
सुनहरा दिन हो
Good Morning 

जिंदगी हमेशा एक मौका और देती है
आसान शब्दों में जिसे “आज” कहते हैं
Good Morning

हर नई सुबह का नया नज़ारा
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा
जागो, उठो, तैयार हो जाओ
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा
Good Morning

ये है दीपिका पादुकोण की फिट बॉडी का राज, Video में दिखाया...

सुबह की ताजा सुहानी हवा
एक कप चाय
और आपके जैसा दोस्त
बस और क्या चाहिए
Good Morning

सुबह की चाय तैयार है
बाहर बह रही ठंडी बयार है
जल्दी से उठ जाइए
बस आपका इंतजार है
Good Morning

PHOTOS: आसमान से ऐसे दिखते हैं बादल और धरती, पहले नहीं देखीं होंगी ऐसी खूबसूरत तस्वीरें


अगर कल का दिन अच्छा था
तो रुकिए नहीं
हो सकता है आपकी जीत का सिलसिला
बस अभी शुरू ही हुआ हो
Good Morning

ये महज एक दिन नहीं है
ये अपने सपनो को सच करने का
एक और मौका है
Good Morning

सूरज ने अपनी किरण है फैलाई
चिड़िया गाती हुई छत पे है आई
आओ चलो मस्ती करें
Good Morning ओ प्यारे भाई

मंद मंद उजाला छाया है
चिड़ियों ने शोर मचाया है
अब तो छोड़ दो जल्दी बिस्तर
उठ जाओ मेरी प्यारी सिस्टर
Good Morning

चिड़ियों की चहचहाहट की मधुर आवाज आ रही है
सूरज की किरण खिड़की से अंदर आ रही है
हमें आपको कहना है Good Morning
क्योंकि हमें आपकी याद आ रही है

देखें वीडियो - वॉट्स ऐप पर मैसेज भेजकर लिया तलाक
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com