Mahavir Jayanti 2018: आखिर क्यों जैन समुदाय के लिए सबसे बड़ा पर्व है महावीर जयंती?
ज़रा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है
प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को सच्चाई का पाठ पढ़ाया
दिन पवित्र गुड फ्राइडे का आज है आया
सुख भी बहुत हैं तो परेशानियां भी बहुत हैं
ज़िंदगी में लाभ हैं तो हानियां भी बहुत हैं
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं
अगर प्रभु नहीं है तो उसका ज़िक्र क्यों...!
और अगर प्रभु है तो फिर इतनी फिक्र क्यों...!
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं
कैसे कह दूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया, मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई…!
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं