विज्ञापन
This Article is From May 11, 2018

Mothers Day 2018: ये हैं 10 सबसे सस्‍ते और पर्फेक्‍ट गिफ्ट, मां को जरूर आएंगे पसंद

इस बार ये बोरिंग काम ना करके अपनी मां को कुछ मज़ेदार गिफ्ट्स दें. यहां आपको 10 शानदार गिफ्ट्स के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें देकर आप इस मदर्स डे को अपनी मां के लिए इस दिन को यादगार बना सकते हैं.

Mothers Day 2018: ये हैं 10 सबसे सस्‍ते और पर्फेक्‍ट गिफ्ट, मां को जरूर आएंगे पसंद
मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये गिफ्ट्स, वो भी सिर्फ 500 रु. के अंदर
नई दिल्ली: मदर्स डे (Mother's Day) के मौके पर आप भी अपनी मां को गिफ्ट्स देने का प्लैन कर रहे होंगे. इस दिन ज्यादातर बच्चे अपनी मम्मी को चॉकलेट और केक देकर मदर्स डे को सेलिब्रेट करते हैं. या फिर इस मीठे के साथ में मां के लिए फूल भी ले आते हैं. लेकिन आप इस बार ये बोरिंग काम ना करके अपनी मां को कुछ मज़ेदार गिफ्ट्स दें. यहां आपको 10 शानदार गिफ्ट्स के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें देकर आप इस मदर्स डे को अपनी मां के लिए इस दिन को यादगार बना सकते हैं. सबसे खास बात ये सारे गिफ्ट्स आप अपनी मां को सिर्फ 500 रु. के अंदर में दे सकते हैं. 

Mothers Day: ऐसी 7 बातें जिन्हें मां के अलावा कोई और नहीं पूछ सकता

आपको बता दें, भारत में मातृ दिवस (Mother's Day) 13 May को मनाया जाता है. कई देशों में अलग-अलग दिन इस दिन को मनाया जाता है. इंटरनेशनल मदर्ड डे वैसे तो 8 मार्च को मनाया जाता है. लेकिन भारत में इस स्पेशल डे को मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. 

Mother’s Day 2018: मदर्स डे के 8 दिलचस्प Facts, बढ़ जाएगा मां के लिए प्यार​

1. अपनी और अपनी मां के साथ वाली कोई बचपन की तस्वीर लें और उसे फ्रेम कराकर मां को गिफ्ट दें. 
 
mothers day

2. 500 रु. के अंदर आपको कई खूबसूरत डिज़ाइन वाली चांदी की अंगूठी मिल जाएंगी, जिसे आप किसी भी लोकल जूलर के पास जाकर खरीद सकते हैं. 
 
mothers day gifts

3. जी हां, साड़ी भी आसानी से 500 रु. के अंदर खरीदी जा सकती है. इसके लिए आपको ऑनलाइन ढेरो ऑप्शन मिल जाएंगे. 
 
mothers day gifts

4. मेकअप की बेसिक चीज़ें जैसे लिपस्टिक, नेलपेंट, क्रीम और काजल जैसे प्रोडक्ट्स वाली छोटी-सी किट आपके मां के चेहरे पर मुस्कान ला देगी. 
 
mothers day gifts

5. आप मदर्स डे पर अपने पापा और मम्मी या फिर खुद भी उनके साथ जाकर मूवी डेट प्लैन कर सकते हैं. 
 
mothers day gifts

6.  आजकल मार्केट में ढेरों ऐसे स्पा पॉइंट मिल जाएंगे, जहां आपको 500 रु. के अंदर ही कई बेहतरीन सर्विस मिल जाएंगी. 
 
mothers day gifts

7. 500 रु. के अंदर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह स्टाइलिश चप्पल मिल जाएगी. हां, बस मम्मी के पैरों का साइज़ जरूर मालूम हो. वरना आपकी उससे पिटाई भी हो सकती है. 
 
mothers day gifts

8. शॉल का ये मौसम तो नहीं है लेकिन फिर भी आपकी दी हुई इस शॉल को मम्मी सर्दियों में ओढ सकती हैं. 
 
mothers day gifts

9. आपको ऑनलाइन ही बैग्स या पर्स के ढेर ऑप्शन्स मिल जाएंगे, वो भी सिर्फ 500 रु. के अंदर.  
 
handbag

10. आजकल पर्सनलाइज़ गिफ्ट्स का काफी ट्रेंड है. आप अपनी मॉम को इस तरह का कुशन कवर दे सकते हैं, जिसे वो हर रात अपने साथ लेकर सो सकती हैं. ऐसे कुशन कवर आपको बेहद आसानी से 499 में मिल जाएंगे. 
 
mothers day

देखें वीडियो- मां से देखी नहीं जाती बेटी की पीड़ा... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com