विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2023

बाहर से ज्यादा घर में भर गया है प्रदूषण तो अपनाइए Pollution का ये परमानेंट Solution, एकदम से साफ हो जाएगा घर

How to reduce pollution at home: घर को साफ रखना है और धूल को दूर कर प्रदूषण मुक्त बनाना है तो इन आसान तरीकों को अपना कर देखिए, कुछ समय में ही एकदम साफ हो जाएगा घर.

बाहर से ज्यादा घर में भर गया है प्रदूषण तो अपनाइए Pollution का ये परमानेंट Solution, एकदम से साफ हो जाएगा घर
Tips to reduce House Pollution in hindi: घर में प्रदूषण कम करने के लिए ये करें.

Pollution Home Remedy: कुछ दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है. लेकिन हवा अभी से जहरीली होनी शुरू हो गई है फिर चाहे वह घर के बाहर हो या घर के अंदर. आपको बता दें की कई बार बाहर से ज्यादा घर के अंदर प्रदूषण देखने को मिलता है. अक्सर बाहर के प्रदूषण से बचने के लिए हम अक्सर घर में रहना पसंद करते हैं लेकिन अगर घर में ही प्रदूषण भरा हो तो फिर खतरे की बात है. अगर आपके घर में भी चारों तरफ धूल नजर आ रही और घर में गंदगी ज्यादा लग रही है तो पॉल्यूशन के इस परमानेंट सॉल्यूशन को अपनाकर देखें. इन असम टिप्स को फॉलो करके आप घर में मौजूद प्रदूषण को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं, वरना ये प्रदूषण पहुंचा सकता है आपके सेहत को नुकसान.

 घर का प्रदूषण कैसे कम करें | Ways to Prevent Pollution at Home

धूल

हफ्ते में एक दिन जब भी आपको समय मिले घर में सूर्य की रोशनी जरूर आने दें. सभी दरवाजे, खिड़कियों को खोल दें और उन पर जमीन धूल को साफ करके गीले कपड़े से पोछा लगाएं.

पर्दे पर दें ध्यान

पर्दे और कालीन, ज्यादातर दरवाजे, खिड़कियों और जमीन पर होते हैं, जिनसे घर में धूल आने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. इसलिए हफ्ते में एक बार पर्दे और कालीन को अच्छी तरीके से साफ करें.

फर्नीचर

कई बार हम लंबे समय तक बिस्तर की चादर, सोफे के कवर और पिलो को साफ नहीं करते जिसकी वजह से भी उन पर धूल जमनी शुरू हो जाती है. इसलिए फर्नीचर को कवर करने वाले कपड़े और बिस्तर की चादर को हफ्ते में एक बार गर्म पानी में धोए और अच्छे से सुखाएं.

                                                                                                      (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पपीता इस तरह खाना कर दिया शुरू तो घटने लगेगी पेट की चर्बी, होने लगेगा फैट बर्न 
बाहर से ज्यादा घर में भर गया है प्रदूषण तो अपनाइए Pollution का ये परमानेंट Solution, एकदम से साफ हो जाएगा घर
कॉलेस्ट्रॉल ठीक नहीं हो रहा है तो बस किचन में मौजूद यह चीज पीना कर दें शुरू, हो जाएगा एकदम सही
Next Article
कॉलेस्ट्रॉल ठीक नहीं हो रहा है तो बस किचन में मौजूद यह चीज पीना कर दें शुरू, हो जाएगा एकदम सही
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com